Home मध्य प्रदेश सिलावट ने हातोद के ग्रामीण क्षेत्रों का सघन भ्रमण कर व्यवस्थाऍं देखी

सिलावट ने हातोद के ग्रामीण क्षेत्रों का सघन भ्रमण कर व्यवस्थाऍं देखी

15
0

इन्दौर । इन्दौर जिले को कोरोना संक्रमण से 31 मई तक मुक्त कराने के लिए पुरजोर प्रयास किए जा रहे हैं। इसी सिलसिले में इन्दौर जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में किए जा रहे प्रयासों का जायजा लेने और संबंधितों के हौसला अफजाई के लिए जल संसाधन मंत्री व इन्दौर जिले के कोविड नियंत्रण प्रभारी तुलसीराम सिलावट ने बुधवार को हातोद तहसील के विभिन्न ग्रामों का सघन भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने कोरोना से निपटने के लिए की गई व्यवस्थाओं की मौका मुआयना कर समीक्षा की तथा ग्रामीणों से रूबरू होकर उन्हें प्रोत्साहित किया कि वे कोरोना के खिलाफ लड़ी जा रही जंग में सहभागी बने। सभी लोग अपने-अपने स्तरों से इस जंग को जीतने में सक्रिय योगदान देवे।

सिलावट ने बताया कि इन्दौर जिले में कोरोना की स्थिति में लगातार सुधार आ रहा है। पॉजिटिव मरीजों की संख्या दिन प्रतिदिन कम हो रही है। रिकवरी रेट भी बेहतर हो रहा है। उम्मीद जाहिर की जा रही है कि आगामी 31 मई तक जिले में कोरोना की स्थिति को पूरी तरह से नियंत्रित कर लिया जाएगा। पॉजिटिविटी दर को न्यूनतम स्तर पर लाया जाएगा। भ्रमण के दौरान हातोद के एसडीएम मुनीष सिंह सिकरवार, तहसीलदार ममता पटेल सहित अन्य अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद थे। सिलावट ने अपने भ्रमण की शुरुआत हातोद तहसील के ग्राम कांकरिया बोर्डिया से की। इसके बाद वे ग्राम बसन्द्रा और पाल कांकरिया पहुंचे तथा अजनोद का भी उन्होंने भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने कोरोना से निपटने के लिए की गई व्यवस्थाओं को देखा। सिलावट ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि आपदा की इस घड़ी में राज्य शासन उनके साथ है। जरूरत पड़ने पर उन्हें हर संभव सहायता मुहैया कराई जाएगी। सिलावट ने भ्रमण के दौरान निर्देश दिए कि गांवों का सघन सर्वे किया जाए। इस  दौरान मुख्यमंत्री कोविड-19 बाल कल्याण योजना के पात्र परिवारों का चयन कर उन्हें सहायता दी जाये।

:: कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण ::

मंत्री तुलसीराम सिलावट ने सांवेर में स्थित कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण भी किया। इस दौरान उन्होंने भर्ती मरीजों से चर्चा की। उन्हें उपलब्ध कराये जा रहे उपचार, भोजन तथा अन्य सुविधाओं की जानकारी ली। उन्होंने निर्देश दिए कि जिले के हर गांवों का सघन सर्वे जारी रखा जाए। कोविड संक्रमित पाए जाने पर उन्हें कोविड केयर सेंटर में भर्ती कराकर उपचार कराया जाए। हर हाल में 31 मई तक जिले में कोरोना की स्थिति को न्यूनतम स्तर पर लाने तथा गांवो को कोरोना मुक्त किया जाये। इस अवसर पर एसडीएम रविश श्रीवास्तव तथा तहसीलदार तपिश पांडे सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here