भोपाल। निगम आयुक्त के.वी.एस.चौधरी ने भोपाल शहर में वृहद एवं सघन वृक्षारोपण की तैयारियां के दृष्टिगत बुधवार को एयरपोर्ट क्षेत्र के वृक्षारोपण स्थल एवं गांधी नगर, किलोल एवं नंदन कानन नर्सरी का निरीक्षण किया और निगम की नर्सरियों में सजावटी पौधे तैयार करने, जो पौधे खराब हो रहे है उन्हें बदलने, नंदन कानन नर्सरी का विस्तार करने एवं वन विभाग की नर्सरी से बड़े आकार के स्वस्थ पौधे शीघ्र प्राप्त करने के निर्देश दिए साथ ही शहर के चयनित स्थलों की खुली भूमियों पर पहली बारिश में ही वृहद एवं सघन पौधारोपण की सभी तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। भोपाल शहर को और अधिक हरियालीयुक्त बनाने तथा पर्यावरण संरक्षण के दृष्टिगत निगम द्वारा शहर के एयरपोर्ट, आदमपुर छावनी की तरह भेल क्षेत्र के एम्स और बरखेड़ा पठानी में भी रिक्त भूमियों पर वृहद एवं सघन वृक्षारोपण किया जाएगा। निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त पवन सिंह, कार्यपालन यंत्री संतोष गुप्ता सहित निगम के अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।
निगम आयुक्त के.वी.एस.चौधरी ने बुधवार को सांयकाल एयरपोर्ट क्षेत्र में वृहद एवं सघन वृक्षारोपण स्थल पर वृक्षारोपण हेतु तैयार किए गए थालों का निरीक्षण किया और एयरपोर्ट सहित अन्य क्षेत्रों में वृक्षारोपण हेतु की जा रही तैयारियों के संबंध में जानकारी प्राप्त की। निगम आयुक्त श्री चौधरी ने पहली बारिश होते ही सभी वृक्षारोपण स्थलों पर पौधा रोपने हेतु सभी तैयारियां शीघ्रता से पूर्ण करने, वन विभाग की नर्सरी से बड़े आकार के स्वस्थ पौधे शीघ्र प्राप्त करने के निर्देश दिए। निगम आयुक्त श्री चौधरी ने कहा कि जैसे ही पहली बरसात होती है वैसे ही सभी चयनित स्थलों पर वृक्षारोपण किया जाए। निगम आयुक्त श्री चौधरी ने इसके उपरांत गांधी नगर स्थित नवीन नर्सरी, किलोल पार्क स्थित किलोल नर्सरी तथा चार इमली स्थित नंदन कानन नर्सरी का निरीक्षण किया। निमम आयुक्त श्री चौधरी ने निगम की नर्सरियों में सजावटी पौधे तैयार करने, नंदन कानन नर्सरी का खाली स्थान पर विस्तार कर बड़ी नर्सरी तैयार करने के निर्देश दिए। निगम आयुक्त श्री चौधरी ने खराब हो रहे पौधों को बदलने और विभिन्न प्रजातियों के और अधिक पौधे तैयार करने के भी निर्देश दिए।