Home मध्य प्रदेश फुटपाथों और सड़क पर भटक रहे लोगों को ढूंढ-ढूंढ कर बांट रहे...

फुटपाथों और सड़क पर भटक रहे लोगों को ढूंढ-ढूंढ कर बांट रहे भोजन के पैकेट्स

17
0

इन्दौर । ऑल इंडिया मूवमेंट फॉर सेवा (एम्स) के इन्दौर केंद्र प्रमुख स्वामी ऐश्वर्यानंद सरस्वती के मार्गदर्शन में गत तीन मई से शहर के जरूरतमंद और पीड़ित लोगों को भोजन के पैकेट्स बांटने का अभियान चलाया जा रहा है। पिछले 23 दिनों में 11 हजार 500 से अधिक जरूरतमंद लोगों तक भोजन पहुंचाया जा चुका है।

इसमें प्रतिदिन दो पहिया वाहनों पर भोजन के 50-50 पैकेट्स, पानी की बोतलें, एनर्जी ड्रिंक, बिस्किट और मास्क ले कर 10 कार्यकर्ता विभिन्न क्षेत्रों और फुटपाथों पर रह कर गुजर बसर करने वालों, सड़कों पर तेज धूप में भटकने वालों तथा अन्य जरूरतमंद लोगों को पैकेट्स का वितरण कर रहे हैं। अब तक 23 दिनों में लगभग 11 हजार 500 लोगों तक एम फार सेवा की ओर से भोजन पैकेट्स पहुंचाए जा चुके हैं।

एम्स के स्वामी कृष्णानंद ने बताया कि भोजन वितरण में जुटे सभी कार्यकर्ता स्वेच्छा से बिना किसी पारिश्रमिक के अपने जेब से पेट्रोल का पैसा खर्च कर पीड़ित मानवता की सेवा में जुटे हुए हैं। इनमें भोजन  शाला प्रभारी मनोहर शर्मा की देखरेख में आज भी ऐसे लागों तक पहुंचने का प्रयास किया गया, जो लॉकडाऊन और कोरोना कर्फ्यू के कारण घर बैठ कर अपना पेट भरने में भी असमर्थ हैं। बुधवार को 10 दो पहिया वाहनों पर सवार हो कर एम फार सेवा के अजय गुप्ता, संजय शर्मा, अरूण बागड़ी, चंद्रशेखर स्वामी, संजय झोल, सुनील खंडेलवाल, नरसिंग यादव, विनोद सिंघल, जगदीश गुप्ता एवं अमित भाई आदि कार्यकर्ता एयरपोर्ट रोड़, राजमोहल्ला, लाबरिया भेरू, गंगवाल बस स्टेंड, महूनाका, अन्नपूर्णा, राजेंद्र नगर, एबीरोड़, भंवर कुआ, नवलखा आदि  क्षेत्रों में पहुंचे और सड़कों पर भटकते अथवा फुटपाथों पर गुजर बसर करने वाले लोगों को भोजन के पैकेट्स भैंट किए। इस तरह आज भी 500 लोगों तक भोजन एवं अन्य सामग्री पहुंचाई गई। इसके पूर्व 3 से 9 मई तक शहर के सरकारी अस्पतालों के बाहर कोरोना मरीजों की देखभाल में जुटे उनके परिजनों को प्रतिदिन भोजन के पैकेट्स बांटे गए। कभी अस्पतालों के बाहर तो कभी शहर की सन्नाटे भरी सड़कों पर भोजन सेवा का यह प्रकल्प निरंतर जारी है। इसमें प्रतिदिन मेन्यू भी बदला जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here