इन्दौर । नगर निगम इन्दौर द्वारा शहर में कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लगातार शहर के विभिन्न बाजारों एवं क्षेत्रों में इंटेंसिव सैनिटाइजेशन का कार्य किया जा रहा है।
कलेक्टर मनीष सिंह एवं नगर निगम कमिश्नर प्रतिभा पाल की मौजूदगी में बुधवार को सुबह 8:00 बजे दवा बाजार क्षेत्र से सैनिटाइजेशन का कार्य शुरू किया गया। इसके पश्चात सियागंज, जवाहर मार्ग, बजाज खाना चौक, सर्राफा बर्तन बाजार साटा बाजार मारोठिया बाजार, शीतलामाता बाजार, एवं एमटीएच हॉस्पिटल, सुपर स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल एवं अन्य एवं आसपास के क्षेत्रों में तथा समस्त प्रमुख बाजारों अस्पतालों एवं भीड़ भरे क्षेत्रों में सैनिटाइजेशन का कार्य किया गया। कलेक्टर सिंह एवं निगम कमिश्नर प्रतिभा पाल की उपस्थिति में 360 डिग्री का सैनिटाइजेशन करने वाले 10 ट्रैक्टरों, 14 बड़ी प्रेशर मशीनों, 2 जेट प्रेशर मशीनों व 4 जेट टैंकर्स सहित कुल 30 वाहनों के जरिए युद्ध स्तर पर शहर को सैनिटाइजेशन करने का कार्य प्रारंभ किया गया। शहर के विभिन्न बाजारों एवं क्षेत्रों में इंटेंसिव सैनिटाइजेशन का कार्य के दौरान निगम के वर्कशॉप प्रभारी मनीष पाण्डे भी लगातार सक्रिय नज़र आ रहे है।
इस दौरान कलेक्टर मनीष सिंह ने बताया कि नगर निगम द्वारा शहर के विभिन्न स्थानों पर लगातार सैनिटाइजेशन का कार्य किया जा रहा है। इसी क्रम में आज निगम एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा शहर के ऐसे स्थान जहां पर नागरिकों का लगातार आना जाना रहता है ऐसे स्थानों को सैनिटाइजेशन कर सुरक्षित करने का कार्य निगम की अलग-अलग टीमों द्वारा लगातार किया जा रहा है।
निगम कमिश्नर प्रतिभा पाल ने बताया कि निगम की टीम द्वारा भीड़ भरे क्षेत्रों दवा बाजार, सियागंज, मारोठिया बाजार, शीतलामाता बजार, बजाज खाना चौक, के साथ ही शहर के एमवायएच हॉस्पिटल परिसर के आसपास का क्षेत्र, सुपर स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल के आसपास का क्षेत्र एवं अन्य अस्पतालों को भी प्राथमिकता से निगम की टीम द्वारा सैनिटाइजेशन कार्य किया गया है।