सिरोंज । संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के प्रांतीय आहवाहन पर 24 मई 2021 से अपनी मांगो को लेकर अनिश्चितकालीन हडताल पर चले गये है । संविदा कर्मचारी संघ पिछले 3 वर्षो से नियमितिकरण को लेकर समान वेतन को लेकर अपनी मांग कर रहे थे मगर उन मागो को सरकार द्धारा अभी तक पूरी नही की गई है । जिसको लेकर आज से संविदा कर्मचारी संघ अनिश्चितकालीन हडताल पर चले गये है । संविदा कर्मचारी संघ ने अपने आवेदन में लेख किया है कि संविदा कर्मचारी पर चाहे वह छोटा केडर का कर्मचारी हो या वह कोई बडे केडर का कर्मचारी हो अगर किसी भी वर्ग के कर्मचारी पर श्शासन द्धारा किसी भी प्रकार की अनुशासनात्मक कार्यवाही होती है तब ब्लॉक सिरोंज जिला विदिशा के समस्त संविदा कर्मचारी सामूहिक इस्तीफा देगे एवं जब तक हमारे उस संविदा कर्मचारी जिस पर कार्यवाही की गई है उस कार्यवाही को कोई भी कर्मचारी कार्यपर उपस्थित नही होगा । इस दोरान सुनील रघुवंशी संदीप कविता झारिया हेमलता गोदावरी गीता रिंकी शाक्य आदि संविदा कर्मचारी उपस्थित रहे।