Home मध्य प्रदेश बागली विधायक पहाड़ सिंह कन्नौजे ने किया इंडेक्स अस्पताल का निरीक्षण

बागली विधायक पहाड़ सिंह कन्नौजे ने किया इंडेक्स अस्पताल का निरीक्षण

12
0

इन्दौर । शहर के इंडेक्स अस्पताल में कोरोना संक्रमित मरीजों को बेहतर सुविधा के साथ बेहतर ट्रीटमेंट भी मिल रहा है। कोरोना मरीजों के साथ ही मरीजों के परिजनों ने भी न सिर्फ अस्पताल के स्टाफ बल्कि सुविधाओं को भी लगातार सराहा है। सोमवार को बागली विधानसभा क्षेत्र के विधायक पहाड़ सिंह कन्नौजे ने अपनी टीम के साथ इंडेक्स अस्पताल का निरिक्षण किया। उन्होंने अस्पताल के समस्त मेडिकल स्टाफ की सराहना की। साथ ही वे अस्पताल में उपलब्ध सभी तरह की सुविधाओं से भी संतुष्ठ नजर आए। उन्होंने अस्पताल में निशुल्क भोजन व्यवस्था को देखा तथा अपने हाथों से मरीजों के अटेंडर्स को भोजन वितरित किया।

विधायक पहाड़ सिंह कन्नौजे के साथ डॉ. अजय सिंह ठाकुर, डॉ. दीप्ती सिंह हाड़ा और एडिशनल डायरेक्टर आर.सी. यादव ने अपने अस्पताल निरिक्षण के दौरान कोरोना को लेकर रिकवरी रेट तथा ब्लैक फंगस के बारे में भी जानकारी ली। साथ ही विधायक कन्नौजे ने वार्डों में जाकर मरीजों का हालचाल जाना और डॉक्टर्स से संक्रमितों के इलाज के बारे भी जानकारी ली।

इंडेक्स अस्पताल के चिकित्सकों ने सलाह दी है कि वर्तमान परिस्थिति में किसी भी तरह की शारीरिक समस्या को नजरअंदाज करना घातक हो सकता है। कोरोना संक्रमित मरीज किसी भी तरह की समस्या को महज साधारण सर्दी जुकाम मानने की भूल न करें। समय रहते ही अपने डॉक्टर्स से परामर्श करें ताकि मरीज को किसी भी तरह की गंभीर समस्या का सामना न करना पड़े।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here