कोरबा चेम्बर ऑफ़ कामर्स ऐण्ड इंडस्ट्रीज बालको नगर एवं स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त तत्वावधान मे व्यापारियों एवं उनके कर्मचारियों की कोविड टेस्ट केम्प सिविक सेंटर में लगाया गया जिसमे 69 लोगो का टेस्ट किया गया सुखद पहलू ये रहा इनमें से कोई भी व्यापारी पॉजिटिव नही आये बालको चेम्बर ऑफ़ कॉमर्स निरन्तर अपने व्यापारियो एवं ग्राहको के स्वास्थ्य एवं सुरक्षा के लिये कटिबद है सभी दुकानो में ग्राहकों को जागरुक करने के लिये सोशल डिस्टेंस मास्क सेनिटाइज़र के फ्लेक्स लगवाया गया हैं ।
सभी व्यापारियों द्वारा टीका लगवाया जा रहा हैं समस्त ग्राहक बंधु बिना डरे सभी दुकानो में शॉपिंग करे बालको की सभी दुकाने सुरक्षित और कोविड के सारे नियमो का पालन कर रही हैं। तथा जो व्यापारी इस कैंप में आकर जांच नहीं करा पाए हैं उनके लिए पुनः एक बार कैंप लगाई जाएगी एवं कोरोना जांच करवाई जाएगी।