Home छत्तीसगढ़ सौर योजनाओं और जारी राशि की ज्योत्सना चरणदास महंत ने मांगी जानकारी

सौर योजनाओं और जारी राशि की ज्योत्सना चरणदास महंत ने मांगी जानकारी

17
0

कोरबा कोरबा लोकसभा क्षेत्र की सांसद श्रीमती ज्योत्सना चरणदास महंत ने लोकसभा में अतारांकित प्रश्न प्रस्तुत कर छत्तीसगढ़ राज्य में सौर योजनाओं हेतु जारी की गई निधि और प्रयोजन के संबंध में नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा, विद्युत राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) तथा कौशल विकास एवं उद्यमशीलता राज्य मंत्री से जानकारी मांगी।

    राज्य मंत्री आरके सिंह के द्वारा 4 विभिन्न बिन्दुओं पर मांगी गई जानकारी पर अवगत कराया गया है कि वर्ष 2019-20 के दौरान ग्रिड संबंद्ध रूफ टॉप सौर कार्यक्रम चरण-1 के तहत रूफ टॉप सौर परियोजनाओं के कार्यान्वयन के लिए छत्तीसगढ़ राज्य को 2.67 करोड़ रुपए की राशि जारी की गई थी।

वर्तमान वर्ष के दौरान अब तक राज्य को कोई धनराशि जारी नहीं की गई है। राज्य मंत्री श्री सिंह ने बताया कि मंत्रालय की विभिन्न योजनाओं के तहत राज्यों को धनराशि संबंधित योजनाओं के प्रावधानों, स्वीकृत क्षमताओं और राज्य द्वारा सूचित उपलब्धि के अनुसार जारी की जाती है।

     छत्तीसगढ़ राज्य द्वारा उक्त प्रयोजन हेतु अतिरिक्त निधि के मांग के प्रश्न के जवाब में बताया गया कि छत्तीसगढ़ राज्य से प्राप्त मांग के आधार पर वर्ष 2019-20 के दौरान ग्रिड संबद्ध रूफ टॉप सौर कार्यक्रम चरण-2 के तहत 5 मेगावाट क्षमता की मंजूरी दी गई है। राज्य से प्राप्त मांग के आधार पर वर्ष 2020-21 के दौरान पीएम-कुसुम योजना के घटक-क के तहत 30 मेगावाट ग्रिड संबद्ध सौर क्षमता की मंजूरी दी गई है। घटक-ख के तहत 20 हजार स्टैण्ड अलोन सौर पंपों की मंजूरी दी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here