कोरबा पसान, पेंड्रा, गौरेला तथा मरवाही आदिवासी क्षेत्र मे विगत चार वर्षो से स्वास्थ के क्षेत्र में कार्य करने वाली संस्था हॉस्पिटल मेडिसिन ग्रुप को कांग्रेस पार्टी के जिला संयुक्त महामंत्री और सामाजिक कार्यकर्ता जुनैद खान के अथक प्रयासो से विधानसभा अध्यक्ष छ. ग. शासन डॉ. चरणदास महंत द्वारा आक्सीजन कन्सरट्रेटर दिया गया।
हॉस्पिटल मेडिसीन ग्रुप के वरिष्ठ संचालक आलोक तिवारी ने बताया कि हमारा ग्रुप इस क्षेत्र मे जगह जगह रक्तदान शिविर लगवाकर कम संसाधनों में ब्लड बैंक बना कर स्थानीय मरीजो को रक्त की जरूरत पूरी करता है और कोरोना काल मे संस्था अपने सात एम्बुलेंस की फ्री सर्विस दे रहा है तथा आक्सीजन सिलेंडर वा आक्सीजन मशीन के माध्यम से लोगो को फ्री सर्विस दिया जा रहा तथा क्षेत्र के लोगो व जनप्रतिनिधियों का सहयोग लगातार मिल रहा है।
उन्होने चरणदास महंत व जुनैद खान जो की इस ग्रुप के सदस्य है को आक्सीजन कन्सरट्रेटर उपलब्ध कराने पर धन्यवाद प्रेसित किया और इसके साथ ही पसान क्षेत्र के लोगो मे भी आक्सीजन कन्सरट्रेटर मिलने से हर्ष व्याप्त है साथ ही पसान मेडिसीन ग्रुप के सदस्य संदीप जाखड़, संदीप गुप्ता, सावन सेन, वसीम खान, जुबैर खान, युसुफ खान, रितेश गुप्ता ने भी खुशी जाहीर की है।