Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ में अच्छे दिन आने वाले हैं… कोरोना तोड़ रहा है दम,...

छत्तीसगढ़ में अच्छे दिन आने वाले हैं… कोरोना तोड़ रहा है दम, आज मिले 3306 नए संक्रमित

40
0

रायपुर,। छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण के दिन अब लद गए हैं। राज्य में यह विपदा अब दम तोड़ रही है। थोड़ी सी कड़ाई, जनता की समझदारी काम आई और कोरोना से जंग जीतने की स्थिति लगातार मज़बूत हो रही है। पूरे राज्य सहित राजधानी रायपुर में भी नए संक्रमित मरीजों के आंकड़े में व्यापक कमी आ रही है।  राजधानी रायपुर में आज 152 तथा बिलासपुर में 89 नए मरीज चिंहित किए गए हैं। आज राज्य में 3306  नए मामले सामने आए। आज अस्पताल से 741 तथा कुल 7232 मरीज स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज हुए। राज्य में आज 92 मरीजों की मृत्यु हो गई जबकि वर्तमान में कुल 65774 सक्रिय मामले हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार राज्य में कोरोना संक्रमण की वर्तमान जिलावार स्थिति इस प्रकार है- दुर्ग 97, राजनांदगांव 50, बालोद 69, बेमेतरा 60, कबीरधाम 45, रायपुर 152, धमतरी 69, बलौदा बाजार 155, महासमुंद 104, गरियाबंद 75, बिलासपुर 89, रायगढ़ 216, कोरबा 81, जांजगीर चांपा 225, मुंगेली 147, गौरेला पेंड्रा मरवाही 86, सरगुजा 210, कोरिया 254, सूरजपुर 272, बलरामपुर 179, जशपुर 238, बस्तर 115, कोंडा गांव 93, दंतेवाड़ा 50, सुकमा 08, कांकेर 84, नारायणपुर 26, बीजापुर 52 तथा अन्य राज्य 05.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here