रायपुर। कांग्रेस ने कहा है कि सूरजपुर कलेक्टर रणवीर शर्मा के द्वारा दुर्व्यवहार की घटना को प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बड़ी गंभीरता से लेते हुये, प्रकरण पर तत्काल कार्यवाही कर कलेक्टर को हटाकर संवेदनशील मुख्यमंत्री होने का परिचय दिया है। वरिष्ठ प्रवक्ता घनश्याम राजू तिवारी ने कहा कि छत्तीसगढ़िया मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सरगुजा कलेक्टर के कृत्यों को दुर्व्यवहार बताते हुए तत्काल प्रभाव से उन्हें सूरजपुर कलेक्टर पद से हटा दिया है, साथ ही पीड़ित युवक एवं उनके परिजनों से स्वयं मुख्यमंत्री ने खेद व्यक्त कर सरलता, सहजता, विनम्रता की मिसाल दी है। प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता घनश्याम राजू तिवारी ने कहा की छत्तीसगढ़ शांत सरल सहज प्रदेश है। कांग्रेस की भूपेश बघेल सरकार में किसी भी अधिकारियों की अमानवीय आचरण का कोई स्थान नही। छत्तीसगढ़ की संस्कृति हमें इस तरह की हरकतों को इजाजत नहीं देती, अधिकारी समझ लें हम आप जनता के सेवक है सेवा कार्य करें, वर्तमान कोरोना काल में कड़ाई जरूरी है मगर इस तरह से अमानवीय कृत्यों की छूट ना थी ना है और ना होगी। प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता घनश्याम राजू तिवारी ने कहा कि, पूर्ववर्ती 15 वर्षो की भाजपा रमन सरकार में जांजगीर चांपा के मुलमुला थाने में हिरासत में ग्राम नरियारा के अनुसूचित जाति के युवक सतीष कुमार नवरंगे की पुलिस द्वारा की गयी हत्या, भाठापारा के युवक मनहर सतनामी के साथ किये गये अत्याचार जैसे अनेक उदाहरण है जिस पर बेलगाम अधिकारियों की अमानवीय हरकतों को बढ़ावा दिया गया।