Home खेल विराट को नेट्स पर भी आउट करना आसान नहीं : सुंदर

विराट को नेट्स पर भी आउट करना आसान नहीं : सुंदर

143
0

नई दिल्ली । आईपीएल टीम आरसीबी की ओर से खेलने वाले स्पिनर वॉशिंगटन सुंदर ने कहा है टीम के कप्तान विराट कोहली अभी विश्व के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं, ऐसे में उन्हें नेट्स पर भी आउट करना आसान नहीं होता। सुंदर ने माना कि वह नेट्स पर गेंदबाजी करते समय कभी-कभी ही विराट को आउट कर पाते हैं।

उन्होंने कहा कि, ‘मैं उन्हें बहुत बार आउट नहीं कर पाता। वह क्रिकेट के शहंशाह हैं। मुझे नहीं लगता कि मैं उसे हर सत्र में आउट कर पाऊंगा। शायद हर दो सत्र में एक बार, अगर मैं उन्हें आउट करता हूं, तो मुझे बहुत खुशी होती है।’ कोहली ने 91 टेस्ट मैचों में 52.37 की औसत से 7,490 रन बनाए हैं। वहीं 254 वनडे मैचों में उन्होंने 59.07 की औसत से 12,169 रन भी बनाए हैं जबकि टी-20 की बात करें तो उन्होंने 90 मैचों में 52.65 की औसत से 3,159 रन बनाए हैं। कोहली के नाम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अब तक 70 शतक हैं।

विराट की अगुवाई में टीम इंडिया अगले माह दो जून को इंग्लैंड दौरे पर रवाना होगी। इस दौरे में टीम को न्यूजीलैंड के साथ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल भी खेलना है। न्यूजीलैंड से फाइनल के बाद भारत को इंग्लैंड के साथ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। इस दौरे के लिए वॉशिंगटन सुंदर को भी टीम इंडिया में जगह मिली है। अब देखना है कि सुंदर को इंग्लैंड में अंतिम ग्यारह में खेलने का अवसर मिलता है या नहीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here