Home छत्तीसगढ़ जिले के किक बाक्सर्स 4 लाख 24 हजार पुरस्कार राशि से सम्मानित

जिले के किक बाक्सर्स 4 लाख 24 हजार पुरस्कार राशि से सम्मानित

29
0

कोरबा स्कूल गेम्स फेडरेशन आफ इंडिया द्वारा आयोजित 64वी एवं 65वी राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा किक बाक्सिंग प्रतियोगिता के पदक प्राप्त किक बाक्सर्स को स्कूल शिक्षा विभाग छत्तीसगढ़ शासन की ओर से 4 लाख 24 हजार राशि के ड्राफ्ट से पुरस्कृत किया गया है।

     जिला शिक्षा अधिकारी सतीश पांडेय ने सत्र 2018- 2019 एवम 2019-2020 के पदक प्राप्त किक बाक्सर्स को पुरस्कार राशि का ड्राफ्ट प्रदान कर सम्मानित किया। छत्तीसगढ़ किक बाक्सिंग एसोसिएशन के महा सचिव तारकेश मिश्रा ने बताया कि प्रतिवर्ष स्कुल गेम्स फेडरेशन आफ इंडिया के द्वारा आयोजित राष्ट्रीय प्रतियोगिता में देश के विभिन्न राज्यो से खिलाडी भाग लेते है और कोरबा जिले के विभिन्न विद्यालयों में अध्ययनरत एवं सीएमए- छत्तीसगढ़ मार्शल आर्ट किक बाक्सिंग एकेडमी के खिलाडी  लगातार अपना श्रेष्ठ प्रदेश करते हुए पदक प्राप्त कर जिले और राज्य को गौरवान्वित कर रहे हैं।

     इसी तारतम्य में बालक बालिका 14, 17 एवं 19 वर्ष की 64 वी राष्ट्रीय शालेय प्रतियोगिता में जिले से पीयूष रविशंकर विश्वकर्मा एवं आश्रिता चौहान  ने स्वर्ण पदक, जगदीश यादव, हिमांशु यादव, अपूर्व शर्मा, सुमित पटेल, विनय साहू, प्रीति चौहान, श्रेया शुक्ला, ऋतु राजभर ने रजत पदक एवं अक्षत अग्रवाल, निखिल यादव, सोमेश साहू, प्रभात साहू, लोकिता चौहान, जिज्ञासा विश्वकर्मा, रेखा राजभर, कोमेश्वरी साहू ने कांस्य पदक जीतकर जिले को कुल 18 पदक -2 स्वर्ण, 8 रजत, 8 कांस्य दिलाए थे।

     इसी प्रकार 65वी राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा प्रतोयोगिता में जिले से अदिति सिंग , श्रेया शुक्ला ने स्वर्ण पदक अनु शर्मा, रमनदीप कौर ने रजत पदक  एवं अमन साहू, तुषार सिंग, पीयूष रविशंकर विश्वकर्मा, हिमांशु यादव, अर्जुन केसरी, विनय साहू, शुभी निम्बालकर, भावना डनसेना, आश्रिता चौहान, प्रीति चौहान, हुफैजा फातिमा ने कांस्य पदक सहित कुल 15 पदक जिसमे 2 स्वर्ण, 2 रजत एवम 11 कांस्य पदक शामिल है, जीतकर जिले एवं राज्य को गौरवान्वित किया।

     छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा प्रत्येक स्वर्ण पदक विजेता किक बाक्सर्स को 21000, रजत पदक विजेता को 15000 एवं कांस्य पदक विजेता को 10000 रुपये की पुरस्कार सहित कुल 4 लाख 24 हजार की राशि से सम्मानित किया गया। जिसका वितरण जिला शिक्षा अधिकारी महोदय द्वारा किया गया।

     खिलाड़ियो की इस उपलब्धि पर जिला शिक्षा अधिकारी सतीश पांडेय, सहायक संचालक लोक शिक्षण संचालनालय अनिल मिश्रा, किक बाक्सिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष छगनलाल मुंदड़ा, महासचिव तारकेश मिश्रा, जिला ओलंपिक एसोसिएशन के अध्यक्ष नौशाद खान, सचिव सुरेश क्रिस्टोफर, कोषाध्यक्ष सुशील गर्ग, खेल अधिकारी प्यारे लाल चौधरी, प्रभारी जिला खेल अधिकारी खेल एवं युवा कल्याण रामकृपाल साहू, पूर्व खेल अधिकारी रामु पांडेय, छत्तीसगढ़, याकेश पोद्दार, अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी अजित शर्मा, सीएमए के प्रशिक्षकगण सहित समस्त पदाधिकारी एवं वरिष्ठ प्रशिक्षकों एवं खिलाड़ियो ने शुभकामनाएं दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here