Home मध्य प्रदेश “मैं भी कोरोना वॉलेंटियर”, एक बेहतरीन अभियान : गृह मंत्री डॉ. मिश्रा

“मैं भी कोरोना वॉलेंटियर”, एक बेहतरीन अभियान : गृह मंत्री डॉ. मिश्रा

25
0

भोपाल।  गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने मध्यप्रदेश जन-अभियान परिषद द्वारा दतिया में चलाए जा रहे ”मैं भी कोरोना वॉलेंटियर्स” अभियान की सराहना करते हुए कहा है कि यह एक बेहतरीन अभियान है। उन्होंने परिषद के 415 वॉलेंटियर्स को कोरोना किट प्रदाय की।

जन-अभियान परिषद द्वारा दतिया में कोरोना संक्रमण को रोकने, जनता को कोरोना कर्फ्यू का पालन कराने और लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक करने का निरंतर बेहतरीन कार्य किया जा रहा है। डॉ. मिश्रा ने राजघाट कॉलोनी में मध्यप्रदेश जन-अभियान परिषद के 415 वॉलेंटियर्स को कोरोना किट प्रदान करते हुए कहा कि ”मैं भी कोरोना वॉलेंटियर्स” अभियान के तहत शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना के प्रति लोगों को जागरूक करने का जो कार्य किया जा रहा है, वह एक सराहनीय पहल है। उन्होंने कहा कि वॉलेंटियर अपने-अपने क्षेत्रों में लोगों को कोरोना से बचाव के लिये मास्क का उपयोग करने, सेनेटाइज करने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की समझाइश देने के साथ-साथ अनावश्यक रूप से घर से बाहर न निकलने की भी समझाइश दें।

जन-अभियान परिषद द्वारा दतिया जिले में 1365 वॉलेंटियर्स ऑनलाइन पंजीकृत किए गए हैं। इसमें से 870 वॉलेंटियर्स सक्रिय होकर शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर कोरोना के प्रति लोगों को जागरूक कर रहे हैं। वैक्सीनेशन  एवं किल-कोरोना अभियान सर्वे कार्य में भी यह वॉलेंटियर्स प्रशासन को पूर्ण सहयोग दे रहे हैं।

इस अवसर पर पूर्व विधायक डॉ. आशाराम अहिरवार, अन्य जन-प्रतिनिधि, जन-अभियान परिषद के जिला स्तरीय समन्वयक और विकासखंड स्तरीय समन्वय इत्यादि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here