बिलासपुर-
जिले में कोविड संक्रमित व्यक्तियों में से 60 हजार 276 मरीज स्वस्थ हो गए है। जो कुल संक्रमितों का 95 प्रतिशत से अधिक है। होम आईसोलेशन में रहते हुए 54 हजार 521 लोगों ने कोरोना को हराया है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बिलासपुर ने बताया कि जिले में कोरेाना संक्रमण की शुरूआत से लेकर 20 मई 2021 तक कुल 63 हजार 127 व्यक्ति कोरोना से संक्रमित हुए। जिनमें से 37 हजार 254 पुरूष और 25 हजार 280 महिलाएं शामिल हैं। ग्रामीण क्षेत्र में 22 हजार 728 संक्रमित लोगों में से 21 हजार 564 मरीज स्वस्थ्य हुए। इसी प्रकार शहरी क्षेत्रों में 40 हजार 399 संक्रमित लोगों में 38 हजार 712 व्यक्ति स्वस्थ हो चुके हंै। 20 मई को 495 मरीज संक्रमित स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए। होम आईसोलेशन में रहने वाले 55 हजार 392 संक्रमितों में से 54 हजार 521 व्यक्ति स्वस्थ हो चुके हैं।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि जिले में अभी 1 हजार 603 एक्टिव केस है। जिनमें ग्रामीण क्षेत्रों में 872 और शहरी क्षेत्र में 731 केस शामिल है। ग्रामीण क्षेत्र अंतर्गत विकासखण्ड बिल्हा में संक्रमित 6 हजार 825 लोगों में से 6 हजार 405 व्यक्ति स्वस्थ हो चुके हंै। कोटा विकासखण्ड में 5 हजार 936 संक्रमितों में से 5 हजार 535 व्यक्ति स्वस्थ हो चुके हंै। मस्तुरी विकासखण्ड अंतर्गत 6 हजार 311 संक्रमितों में से 6 हजार 226 व्यक्ति स्वस्थ हो चुके हंै। तखतपुर विकासखण्ड अंतर्गत 3 हजार 656 संक्रमितांे में से 3 हजार 398 व्यक्ति स्वस्थ हो चुके हंै।
इसी तरह शहरी क्षेत्र अंतर्गत बोदरी नगर पंचायत में 174 संक्रमितों में से 158 व्यक्ति स्वस्थ हो चुके हंै। नगर निगम बिलासपुर अंतर्गत 39 हजार 672 संक्रमितों में से 38 हजार 49 व्यक्ति स्वस्थ हो चुके हंैै। अन्य जिलों के व्यक्ति जो यहां के अस्पतालों में भर्ती है उनमें 553 संक्रमितों में से 505 स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो गए।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बिलासपुर से प्राप्त कोविड रिपोर्ट के अनुसार 20 मई 2021 की स्थिति में बिलासपुर में 1 हजार 603 सक्रिय केस में से 863 संक्रमित होम आईसोलेशन में हैै। जिले के शासकीय कोविड अस्पताल में 1310 संक्रमित भर्ती किये गये थे। जिसमें 1138 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो गए। अभी 24 मरीज अस्पताल में भर्ती है। चित्रकूट छात्रावास में बनाये गये कोविड केयर सेंटर में 1163 संक्रमितों में से 1102 व्यक्ति स्वस्थ हुए। अभी यहां 59 संक्रमित भर्ती है। रेलवे अस्पताल में बनाये गये कोविड अस्पताल में 653 संक्रमितों में से 521 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए। इसी तरह एम्स रायपुर में भर्ती जिले के 180 मरीज डिस्चार्ज हुए और मेकाहारा रायपुर में जिले के 83 व्यक्ति स्वस्थ हुए। एनटीपीसी हाॅस्पिटल में 13 मरीज डिस्चार्ज हुए। सिम्स बिलासपुर से 242, सीआरपीएफ भरनी के कोविड अस्पताल से 136, प्रयास आवासीय विद्यालय कोविड केयर सेंटर से 209, सेंदरी मेंटल हाॅस्पिटल कोविड केयर सेंटर से 122 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए। अन्य प्राइवेट अस्पतालों में 2 हजार 1 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए।