Home देश पीएम मोदी को पसंद आया बरेली का मेरा गांव मेरा अभियान

पीएम मोदी को पसंद आया बरेली का मेरा गांव मेरा अभियान

31
0

बरेली । कोरोना संक्रमण पर अंकुश लगाने वाले बरेली मॉडल को पूरे देश में लागू करने की तैयारी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बरेली के ‘मेरा गांव मेरा अभियान’ की जमकर तारीफ की। कोरोना पॉजिटिविटी रेट को 38 से 2.5 पर लाने वाले अभियान को देश के बाकी जिलों में लागू कराने की बात कही। प्रधानमंत्री मोदी ने गुरुवार को देश के दस राज्यों के 56 जिलों के डीएम के साथ वर्चुअल संवाद किया। प्रदेश के बरेली, मुरादाबाद, मेरठ, गाजियाबाद, लखनऊ और गौतमबुद्ध नगर के डीएम ने इसमें हिस्सा लिया। हालांकि प्रधानमंत्री ने प्रदेश में सिर्फ बरेली के डीएम से कोरोना की रोकथाम की रणनीति पर बात की। डीएम नितीश कुमार ने कोरोना को मात देने वाली अपनी रणनीति को प्रधानमंत्री के सामने पेश किया। कहा, शहर के साथ गांव में संक्रमण की रोकथाम पर अधिक फोकस किया गया। बरेली की सभी 1193 ग्राम पंचायतों में ‘मेरा गांव मेरा अभियान’ चलाया गया। निगरानी समितियों को ट्रेनिंग देकर कोविड मरीजों की मॉनीटरिंग सौंपी गई। ऑक्सीमीटर और थर्मल स्क्रीनिंग के इस्तेमाल के तरीके बताए। अस्पतालों में इलाज के बेहतर इंतजाम किए। जीवन रक्षक ऑक्सीजन और दवाओं की आपूर्ति को बरकरार रखा। नतीजा, रिकवरी रेट 92 फीसदी से अधिक हो गया। पॉजिटिविटी रेट 2.5 पर पहुंचा गया। प्रधानमंत्री के वर्चुअल संवाद में छह मिनट का सबसे अधिक बरेली के डीएम को मिला। प्रधानमंत्री ने डीएम से कोरोना प्रबंधन की कार्ययोजना को भेजने को कहा ताकि दूसरे जिलों में लागू कराया जा सके। इस मौके पर सीडीओ चंद्रमोहन गर्ग और सीएमओ एसके गर्ग भी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here