Home छत्तीसगढ़ कोरबा मुस्लिम समुदाय के लिए आज शहर की पांच मस्जिदों में लगेगा...

कोरबा मुस्लिम समुदाय के लिए आज शहर की पांच मस्जिदों में लगेगा टीका केम्प

16
0

कोरबा कोरबा जिले में 45 + का टीकाकरण में मुस्लिम समुदाय के बचे हुए लोंगो के लिए अलग केम्प लगाने की तैयारी की जा रही है जिसमे कोरबा की पांच मस्जिदों जिसमे SECL मस्जिद, नूरी मस्जिद, जामा मस्जिद कोरबा, मदीना मस्जिद पुरानी बस्ती, मुड़पार मस्जिद में आज सुबह 11 बजे से 4 बजे तक वेक्सिनेशन का कार्य किया जाना है

      इस सम्बन्ध में अब्दुल रहमान अधिवक्ता, पार्षद वार्ड नंबर 23 एवं सुन्नी मुस्लिम जमात कोरबा के विधिक सलाहकार अब्दुल रहमान ने बताया की वेक्सीन के कार्यक्रम अधिकारी CPM अशोक सिंह से चर्चा अनुसार कोरबा की पांच मस्जिदों में टीकाकरण अभियान चलाया जाना है जिसके लिए आज का दिन तय किया गया है अब्दुल रहमान ने सभी मुस्लिम समुदाय के लोगो से अपील की है की सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए 45 + के लोग टीका अवश्य लगावे इस टीकाकरण अभियान में सुन्नी मुस्लिम जमात के सदर हाजी इकलाख खान का योगदान भी सराहनीय है उन्होंने अपील की है कि बीपीएल राशनकार्ड वाले अपना राशनकार्ड व आधार कार्ड लेकर आये तथा जिनके पास कोई भी राशनकार्ड न हो व केवल आधार कार्ड साथ लेकर आये।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here