कोरबा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कांग्रेस नेताओं द्वारा कथित रूप से बदनाम करने “टूलकिट” बनाने भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा के आरोप को लेकर देश भर के कांग्रेस नेताओं ने मोर्चा खोल दिया है। संबित पात्रा समेत कई भाजपा नेताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने पुलिस थानों में आवेदन सौंपा जा रहा है। कोरबा जिला कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर कार्यवाही की मांग की गई है।
ज़िला शहर कांग्रेस कमेटी/ ब्लाक कांग्रेस कमेटी बुधवार को सिविल एसपी कार्यालय जाकर भाजपा के राष्ट्रीय पदाधिकारी और केंद्रीय मंत्री के विरुद्ध फर्जी टूलकिट को लेकर एफआईआर दर्ज करने के लिए आवेदन दिया। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहित केरकेट्टा, हरीश परसाई, विधायक प्रतिनिधि गजेन्द्र चन्द्रा, बरपाली ब्लॉक अध्यक्ष हरकुमारी बिंझवार, करतला ब्लॉक अध्यक्ष दौलत सिंह राठिया ने एसपी कार्यालय में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कीर्तन राठौर को आवेदन पत्र देते हुए मोहित केरकेट्टा ने मांग की कि भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता संबित पात्रा, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा, बी एल संतोष, केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी सहित राष्ट्रीय पदाधिकारियों द्वारा सोशल मीडिया में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अनुसंधान विभाग के जाली लेटर हेड में फर्जी मनगढ़न्त झूठी न्यूज़ साझा कर देश मे सम्प्रदायिकता, हिंसा फैलाने का प्रयास किया है उक्त पदाधिकारियों के विरूद्ध IPC की धारा/ IT धारा (आईपीसी की प्रासंगिक धारा- 124ए, 153ए, 295ए, 298, 499, 503, 504, 505)के तहत FIR दर्ज किया जाय। भारतीय जनता पार्टी के छत्तीसगढ़ के नेताओं डॉ. रमन सिंह आदि ने भी उक्त फर्जी समाचार को सोशल मीडिया में प्रचारित कर कांग्रेस की छवि खराब करने की कुचेष्टा की है इनकी तत्काल गिरफ्तारी की जाए।