भोपाल ।राजधानी में कोरोना वायरस की जांच की सुविधा नागरिकों को उनके भवन के समीप ही उपलब्ध कराने के लिए आज से तीन दिन तक शिविर का आयोजन होगा। सभी 19 जोन क्षेत्रों में प्रतिदिन 76 स्थानों पर शिविर लगाए जाएंगे। जिनमें नागरिक कोरोना की जांच करा सकेंगे और संक्रमण को फैलने से रोकने की प्रभावी ढंग से कार्रवाई की जाएगी। यह कोरोना जांच शिविर जिला प्रशासन एवं नगर निगम लगाएगा। इस संबंध में निगमायुक्त केवीएस चौधरी कोलसानी ने जिम्मेदारी तय कर दी हैं। निगमायुक्त ने जोनल अधिकारियों को कोरोना संक्रमण रोकने हेतु आयोजित शिविरों में बेहतर प्रबंध कर अधिक से अधिक नागरिकों को जांच हेतु प्रेरित करने के निर्देश दिए हैं। जिला प्रशासन द्वारा जांच शिविरों हेतु डॉक्टर एवं सहयोगी दलों को भी तैनात किया गया है। उक्त शिविर सुबह 10 से शाम छह बजे तक लगेंगे। चारों शिविर जोन के अलग-अलग स्थानों पर लगेंगे। शिविर क्रमश: सुबह 10 से दोपहर 12, दोपहर 12 से दो, दोपहर दो से शाम चार एवं शाम चार से छह बजे तक लगेंगे। जोन क्रमांक-एक में बस स्टैंड गांधीनगर, एसवी कॉन्वेंट स्कूल कैलाश नगर, भौंरी वार्ड कार्यालय व बेहटा गांव आंगनवाड़ी केंद्र बैरागढ़। जोन-दो के जैन कम्युनिटी हॉल गुफा मंदिर रोड, विजय नगर, कोहेफिजा फिटनेश सेंटर व वार्ड कार्यालय-सात। जोन-तीन के अख्तर सईद सिलाई सेंटर, गौरी कारपेट बड़ा बाग, होली हाईस्कूल अशोका गार्डन व इकरा हाईस्कूल इस्लामी गेट। जोन-चार के वार्ड क्रमांक-15 जेपी नगर, टीला जमालपुरा, आरिफ नगर बालटेडियम के पास व वार्ड क्रमांक-16 रिसालदार कॉलोनी। जोन-पांच के बाल विहार स्कूल बाल विहार, संजीवनी क्लीनिक पटेल नगर, संजीवनी क्लीनिक गिन्नौरी रोड व हमीदिया बालक उमावि। जोन-छह के वार्ड कार्यालय के सामने, बरखेड़ी खुर्द शासकीय स्कूल, आकृति गार्डन कॉलोनी व राहुल नगर। जोन-सात के बौद्ध मंदिर शिव नगर, सरस्वती शिशु मंदिर शिवाजी नगर, वाचनालय पांच नंबर स्टॉप व कम्युनिटी हॉल बोर्ड ऑफिस कॉलोनी। जोन-आठ के वार्ड 33 में आंगनवाड़ी, शब्बन चौराहा, जहांगीराबाद बाजार।जाेन-नौ के न्यू सुभाष नगर कम्युनिटी हॉल, अशोक नगर, राजीव नगर झुग्गी व जिंसी चौराहा। जोन-10 के सामुदायिक भवन, कृष्णा नगर चौपाल, आभा स्कूल सेमरा व आजाद स्कूल सुभाषनगर। जोन-11 के वार्ड 39 के सामुदायिक भवन, वार्ड 40 के स्वास्थ्य कार्यालय, वार्ड 41 के वार्ड कार्यालय व पंजाबी बाग। जोन-12 के सामुदायिक भवन ओल्ड सुभाष नगर, शासकीय प्रताप स्कूल जनता क्वार्टर, पुराना वार्ड कार्यालय अन्नानगर व लक्ष्मी मंडी स्कूल अशोका गार्डन। जोन-13 के बावडि़याकलां राधाकृष्ण मंदिर, जाटखेड़ी झुग्गी बस्ती, दुर्गानगर व राजा भोज आर्केड। जोन-14 के कृष्णा नगर बरखेड़ी पठानी, शक्तिनगर सामुदायिक भवन, केनरा बैंक के पास बीडीए रोड व खजूरीकलां शासकीय स्कूल के पास। जोन-15 के आनंद नगर वार्ड कार्यालय, पटेल नगर, पीरिया मोहल्ला व संपदा कॉलोनी ऑफिस। जोन-16 के गिरनार वैली अयोध्या बायपास, काकड़ा अभिनव होम्स अयोध्या बायपास रोड, सागर लैंड मार्क अयोध्या बायपास रोड व इंडस स्टेट करारिया फार्म।जोन-17 के जिंद बाबा बस्ती पलासी, ग्राम बड़वाई, संजीव नगर नेवरी व रासलाखेड़ी।जोन-18 के दुर्गा शेड पुरानी शबरी नगर, जोन-19 के कान्हाकुंज फेस-एक व दो, भोपा नगरी एवं अकबरपुर।वार्ड 80 स्थित पैलेस आर्चिड तीन-चार, शासकीय स्कूल दामखेड़ा व सामुदायिक भवन ओम नगर में भी शिविर का आयोजन होगा।