भोपाल । शहर में बुधवार को 693 नए कोरोना वायरस संक्रमित मरीज मिले है। वहीं कोरोना वायरस से संक्रमित 54 देह का अंतिम संस्कार हुआ। बुधवार को ही 6424 सैंपल जांच के लिए लैब भेजे गए है। इधर, 1404 संक्रमित मरीजों ने कोरोना को हराकर स्वस्थ होकर घर रवाना हो गए है। मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी ने शहर में 14 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण के कारण होने की बात कही है लेकिन राजधानी में 54 संक्रमित देह का अंतिम संस्कार कोविड प्रोटोकॉल के तहत किया गया। इसमें सबसे ज्यादा 42 देह का अंतिम संस्कार भदभदा विश्राम घाट में किया गया। इसमें से 34 कोरोना और आठ सामान्य देह थी। 34 कोरोना देह में से 13 भोपाल और 21 अन्य जिलों की थी। इसी तरह सुभाष नगर विश्राम घाट में 10 व बैरागढ विश्राम घाट में चार संक्रमित देह का अंतिम संस्कार किया गया। वहीं झदा कब्रस्तान में छह संक्रमित शवों को सुपुर्द ए खाक किया गया। उधर प्रदेश के इंदौर शहर में बुधवार को कोरोना 10156 संदिग्ध मरीजों के सैंपल जांचे गए जिसमें से 1072 मरीज पाजिटिव आए। बुधवार देर रात जारी बुलेटिन के मुताबिक अब तक 1365705 सैंपलों की जांच की जा चुकी हैं इनमें से 142672 पाजिटिव पाए गए। बुधवार को 2110 मरीज अस्पताल से डिस्चार्ज किए गए। अब तक स्वस्थ होकर घर जाने वालों की संख्या 130003 हो चुकी है। फिलहाल 11383 कोरोना पाजिटिव मरीजों का इलाज चल रहा है। बुधवार को संक्रमण से 5 व्यक्तियों की मौत हुई। अभी तक कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 1286 हो चुकी है। इंदौर नगर निगम द्वारा दशहरा मैदान और नेहरू स्टेडियम में संचालित किए जा रहे ड्राइव इन सेंटरों पर बुधवार को 373 लोगों ने कोरोना की जांच कराई। निगमायुक्त प्रतिभा पाल ने बताया कि दशहरा मैदान स्थित सेंटर पर 259 और नेहरू स्टेडियम स्थित सेंटर पर 114 लोगों ने अपनी गाड़ी में बैठे-बैठे टेस्ट कराया। दोनों सेंटरों पर अब टेस्ट कराने आने वाले लोगों का आंकड़ा लगातार कम होता जा रहा है।