धरमजयगढ़-जोहार छत्तीसगढ़। छत्तीसगढ़ में सबसे अधिक कोरोना मरीज आज रायगढ़ जिले में मिले। जिले में आज 441 कोरोना मरीज मिले हैं। वहीं 17 लोगों की जान आज कोरोना ने ली है। मौत का आंकड़ा भी पूरे छत्तीसगढ़ में सबसे अधिक रायगढ़ जिले में है। लगातार 3 दिन तक धरमजयगढ़ में कोरोना मरीज कम मिले थे। लेकिन आज एक बार फिर थोड़ा सा उछाल मार है कोरोना। आज एंटीजन किट से धरमजयगढ़ में 326 लोगों का कोरोना जांच किया गया जिसमें 56 लोगों का रिपोर्ट पॉजिटिव मिला है। वहीं आरटीपीसीआर 4, ट्रू नट से 2 कुल 62 पॉजिटिव की पुष्टि हुई है। राहत की बात है कि धरमजयगढ़ में आज कोरोना से किसी की मौत नहीं हुआ है।