Home मध्य प्रदेश पूर्व मंत्री एवं विधायक पीसी शर्मा ने केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री को भेजा...

पूर्व मंत्री एवं विधायक पीसी शर्मा ने केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री को भेजा गौमूत्र

17
0

भोपाल।  मै रोज गौमूत्र पीती हू इसलिए मुझे कोरोना नही हुआ भोपाल सांसद प्रज्ञा ठाकुर के इस बयान के बाद मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री एवं विधायक पीसी शर्मा ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन को एक पत्र लिखकर गौमूत्र की शीशी कोरियर से भेजी है। पत्र के जरिए पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री से पूछा है कि सांसद प्रज्ञा ठाकुर भाजपा की वरिष्ठ नेता है तो क्या DRDO और ICMR ने यह वैज्ञानिक तौर पर यह मान लिया है कि गौमूत्र से कोरोना का इलाज हो सकता है?

उन्होंने आगे लिखा कि, “इसलिए मैं 1 शीशी गोमूत्र की आपको भी भेज रहा हूं। उम्मीद है आप कोरोना पीड़ित देश की जनता को वैज्ञानिक प्रमाणिकता के साथ इस संदर्भ में देश की जनता को कोरोना से जान बचाने का सही संदेश देंगे।”

श्री शर्मा का भी मानना है कि निश्चित ही गौमाता को हम मॉ मानते है तथा गौमता का दूध पौष्टिक है गौ गौबर, गौ मूत्र का धार्मिक महत्व है। पर क्या इस धार्मिक भावना का प्रदेश व देश की गरीब जनता को गुमराह करने के लिए नही हो रहा है? क्या केन्द्र के स्वास्थ्य विभाग व मध्यप्रदेश के स्वास्थ्य विभाग ने यह तय कर लिया है कि अब कोरोना एवं ब्लैक फंगस का ईलाज, आक्सीजन, रेमडीसिविर इंजेक्शन, एम्फोटेरिन इंजेक्शन एवं टोसीलिजुम्ब इंजेक्शन से न होकर गौ मूत्र से होगा ? क्या अब वैक्सीन लगवाने की आवश्यकता ही होगी? क्या स्वास्थ्य विभाग ICMR एवं DRDO यह वैज्ञानिक रुप से प्रमाणित करते है?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here