नई दिल्ली । दक्षिण अफ्रीका टीम के पूर्व तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने है कि वह अभी आईपीएल में खेलते रहेंगे। स्टेन के अनुसार वह अभी भी फिट है और आने वाले दिनों में भी खेलना चाहते हैं। स्टेन ने कहा कि मैं अभी भी गेंदबाजी कर लेता हूं। इस गेंदबाज ने कहा कि आईपीएल एक बड़ा प्लेटफॉर्म है जहां मुझे लगता है कि मैं इसमें अभी भी अच्छा प्रदर्शन कर सकता हूं। मैं कुछेक साल खेल सकता हूं हालांकि अभी मेरी नजर अगला सत्र खेलने पर ही टिकी हुई है। स्टेन ने कहा कि आई.पी.एल. में अगर मुझे पर्पल कैप हासिल करनी हों तो मुझे लगातार सारे मैच खेलने होंगे। अगले साल इसके लिए एक मौका बन सकता है। वहीं अभी इस साल मेरा घरेलू क्रिकेट खेलने का ही इरादा है हालांकि कोरोना महामारी के चलते लगे लॉकडाउन से राह कठिन हो गई है। पृथकवास में ज्यादा समय बिताना अच्छा नहीं होता है। उम्मीद है कि अगले साल सब अच्छा होगा।
स्टेन पिछले साल तब विवादों में आ गए थे जब उन्होंने पाकिस्तान सुपर लीग की तारीफ की थी। स्टेन ने कहा था कि आई.पी.एल. जैसे प्लेटफार्म पर कई खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका ही नहीं मिलता क्योंकि टीम की अंतिम ग्यारह 11 में जगह बनाना आसान नहीं होता। वहीं पीएसएल सीरीज ऐसी है जिसमें आपको पूरा मौका दिया जाता है।