नई दिल्ली । ओडिशा क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान प्रशांत मोहपात्रा की कोरोना संक्रमण के कारण मौत हो गयी है। प्रशांत का यहां अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में इलाज चल रहा था। प्रशांत कोविड 19 संक्रमण के बाद वेंटिलेटर पर थे। अस्पताल में डॉक्टरों की एक विशेष टीम उनकी स्थिति पर नजर रखे हुए थी। इससे पहले 9 मई को उनके पिता का भी कोरोना संक्रमण के कारण ही निधन हो गया था।
प्रशांत ने बिहार के खिलाफ सन 1990 में रण्जी ट्रॉफी के दौरान प्रदार्पण किया था और ओडिशा की तरफ से अपने क्रिकेट करियर के दौरान 45 फर्स्ट क्लास मैच और 17 लिस्ट ए मैच खेले थे। क्रिकेटर होने के अलावा वह मैच रेफरी भी रहे हैं। उन्होंने 48 फर्स्ट क्लास, 45 लिस्ट ए और 49 टी20 मैचों में रेफरी की भूमिका निभाई है। प्रशांत की मौत पर दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह ने शोक जताया है। हरभजन ने ट्वीट करते हुए लिखा, प्रशांत मोहपात्रा का निधन हो गया। उन्होंने कई साल प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेला और वह मैच रेफरी भी रहे थे। जल्दी ही छोड़ कर चले गए उनके परिवार और दोस्तों के प्रति संवेदनाएं वह एक महान आत्मा थे भाई प्रशांत की आत्मा को शांति मिले। ओम शांति।