नई दिल्ली । दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सिंगापुर में पाए गए नए कोविड वैरिएंट के बारे में सरकार को चेताया है। उन्होंने कहा, सिंगापुर में पाया गया कोरोना वैरिएंट बच्चों के लिए खतरनाक साबित हो रहा है। यह भारत में तीसरी लहर के रूप में आ सकता है। केजरीवाल ने केंद्र सरकार से तत्काल इस नए वैरिएंट को लेकर उपाय करने की अपील की। उन्होंने केंद्र सरकार से अपील की कि सिंगापुर के साथ हवाई सेवाएं तत्काल प्रभाव से रद्द की जाएं। साथ ही बच्चों के लिए वैक्सीन के विकल्पों को प्राथमिकता देनी चाहिए और इसपर काम किया जाना चाहिए।