Home देश लालू यादव ने नीतीश सरकार को बताया ‘सत्ता का जालसाज’, पूछा- सच...

लालू यादव ने नीतीश सरकार को बताया ‘सत्ता का जालसाज’, पूछा- सच बताएं कितनी मौतें हुईं?

15
0

पटना। बक्सर में हुई मौतों पर पटना हाईकोर्ट में बिहार सरकार की ओर से दी गई विरोधाभासी जानकारी के बाद अब राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने ट्वीट कर नीतीश सरकार को राज्य में महाजंगलराज वाली सरकार कहा। लालू यादव ने  सरकार को ‘जालसाज सत्ता’ भी करार दिया। उन्होंने ट्वीट में कहा, ‘सत्ता में बैठे जालसाज मौत को भी छुपा रहे हैं उन्होंने पटना हाईकोर्ट में राज्य के मुख्य सचिव और पटना के कमिश्नर के विरोधाभाषी बयानों का जिक्र किया है। लालू प्रसाद ने कहा कि बक्सर में हुई मौतों के बारे में जब पटना हाई कोर्ट ने पूछा तो मुख्य सचिव ने मरने वालों की संख्‍या 6 बताई तो वहीं आयुक्त ने 789 शवों का अंतिम संस्‍कार होने की बात कही। अब दोनों में सच कौन बोल रहा है?

  लालू प्रसाद ने आगे कहा कि बक्सर जिले में 1100 से अधिक गांव हैं। पता कर लीजिए कि प्रत्येक गांव में औसतन कितनी मौतें हुईं हैं। बीते दिनों बिहार के बक्सर के पास गंगा नदी में बहती मिली लाशों को बिहार के अधिकारियों ने उत्तर प्रदेश का बताया था। इसे लेकर पटना हाई कोर्ट में एक पीआईएल दायर की गई है। याचिका की सुनवाई के दौरान बिहार सरकार की ओर से विरोधाभासी जवाब दिए गए थे। गौरतलब है कि प्रदेश के मुख्य सचिव ने अपने जवाब में कोर्ट को बताया कि कोरोना की दूसरी लहर के दौरान 1 से 13 मई के बीच बक्सर में केवल 6 मौतें हुईं। वहीं, पटना के मंडल आयुक्त ने कहा कि 5 मई से 14 मई के बीच बक्सर के केवल एक घाट पर 789 लाशें जलाई गईं। दोनों अधिकारियों के जवाब में विरोधाभास को हाई कोर्ट ने पकड़ लिया और राज्य सरकार को 19 मई तक स्थिति स्पष्ट करने का आदेश दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here