Home समाचार धरमजयगढ़ क्षेत्र में घटने लगा कोरोना आंकड़ा, लेकिन मौत के आंकड़े दुखद,...

धरमजयगढ़ क्षेत्र में घटने लगा कोरोना आंकड़ा, लेकिन मौत के आंकड़े दुखद, एक वकील की हुई कोरोना से मौत

26
0


जोहार छत्तीसगढ़-धरमजयगढ़। पूरे देश में कोरोना आंकड़ों में कमी आ रही है। वहीँ छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में भी प्रत्येक दिन हजारों में रहने वाला आँकड़ा चार -पांच सौ में आ गया है। जिसमें धरमजयगढ़ क्षेत्रवासियों के लिए तो खुशी की बात है कि यहाँ सैकड़ों से ज्यादा आने वाले आंकड़े अब 30-35 में ही थम गया है। 18 मई को धरमजयगढ़ क्षेत्र में 157 सम्भावित लोगों का कोरोना जांच किया गया। जिसमें 27 लोगों का रिपोर्ट पॉजिटिव आया है। लेकिन एक बात दुखद जरूर है कि मौत के आंकड़ों में ज्यादा कमी नहीं आई है। आज धरमजयगढ़ में फिर एक व्यक्ति जो पेशे से वकील था कोरोना से जंग हार गया। तबियत बिगड़ते देख कोविड अस्पताल धरमजयगढ़ में भर्ती कराया गया था। जहाँ ईलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। बता दें कि पेशे से वकील ग्राम दुर्गापुर के निवासी थे। कोरोना इतना खतरनाक हो गया है कि किसी को भी चपेट में ले रहे हैं। इसलिए लक्षण दिखाई देने पर तत्काल जांच सेंटर में जाकर अपनी जांच अवश्य करावें। बहुत ही जरूरी काम हो तो कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए घर से बाहर निकलें। कोरोना टीकाकरण भी जारी है जिसके लिए टीका एप में पंजीयन कर टीका अवश्य लगावें। घर मे रहे सुरक्षित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here