Home समाचार कमरई सरपंच की लापरवाही से लाखों का सफाई रिक्सा हो रहा खराब,...

कमरई सरपंच की लापरवाही से लाखों का सफाई रिक्सा हो रहा खराब, अधिकारी की सुस्त रवैया से सरपंच के हौसले बुलंद

21
0

धरमजयगढ़-जोहार छत्तीसगढ़।
एंकर:- रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ जनपद पंचायत में सरकारी योजना का किस प्रकार से बंठाधार किया किया जा रहा है। इसका अंदाजा कमरई पंचायत में दिखाई दे रहा है। जनता जनप्रतिनिधि इस लिए चुनते हैं ताकि उनको शासकीय सुविधा का लाभ मिले लेकिन कमरई पंचायत के सरपंच-सचिव पंचायत का पूरा बंठाधार कर रखा है। ग्रामीणों को मुलभूत सुविधा के नाम पर कुछ भी नहीं मिल रहा है। सरकार की योजनाओं का आमजनता को लाभ दिलाना पंचायत के जनप्रतिनिधि का प्रमुख कर्तव्य होता है। लेकिन धरमजयगढ़ विकासखण्ड के ग्राम पंचायत कमरई में ऐसा नहीं है। यहां सरपंच की हिटलरशाही का अंदाजा लगाना बिल्कुल आसान बात है। इस पंचायत में जहां एक ओर गांव वाले पानी, पेंशन, आवास, शौचालय सहित कई तरह की योजनाओं के लिये तरस रहे हैं। तो दूसरी ओर इस पंचायत के सरपंच की निष्क्रियता और सचिव की उदासीनता से ग्रामीणों का कोई काम नहीं बन रहा है। खैर हम बात कर रहे हैं कमरई गांव की सफाई व्यवस्था की जिसके लिए सरकार ने पांच रिक्सा इस ग्राम पंचायत को दिए हैं। ताकि ग्राम पंचायत के मोहल्ले में सफाई हो सके और समूह के महिलाओं को काम मिल सके लेकिन लगभग सालभर होने जा रहा है पंचायत को रिक्सा मिले अभी तक सफाई का काम चालू नहीं हो सका। अब ये सफाई रिक्सा सरपंच के दरवाजे पर खड़े होकर सरपंचा का शोभा बड़ा रहा है। रिक्सा का ये हाल हो गया है खड़े-खड़े की अब चलने लायक नहीं रहा।
टायर ट्यूब पानी म सडऩे लगे हैं और नट बोल्ट की कोई खैर खबर नहीं है रिक्सा पूरी तरह जंग लगकर सड़ गये हैं। इस विषय में जब सरपंच से बात की गई तो सरपंच ने बताया कि बहुत महीनों से रिक्सा पड़ा है। अब  लॉक डाउन के बाद इसकी प्रक्रिया शुरू की जाएगी ऐसे में जंग लगकर कबाड़ हो रहे सफाई रिक्सा भी सरपंच के घर के सामने दम तोड़ रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here