Home विदेश आइसलैंड में बिक रहा धधकता ज्वालामुखी, खरीदने के लिए लग रही है...

आइसलैंड में बिक रहा धधकता ज्वालामुखी, खरीदने के लिए लग रही है होड़

33
0

रेयकजानेस। आइसलैंड में एक ज्‍वालामुखी बिक रहा है। यह कोई शांत ज्‍वालामुखी नहीं बल्कि पिछ‍ले 19 मार्च से लावा उगल रहा है। यही नहीं ज्‍वालामुखी के सक्रिय होने की वजह से विमानों को चेतावनी दी गई है। साथ ही केफलाविक एयरपोर्ट को राजधानी रेयकजानेस से जोड़ने वाले रास्‍ते को बंद कर दिया गया है। यह ज्‍वालामुखी फग्राडाल्‍सफजाल इलाके में लावा और राख उगल रहा है जो राजधानी रेयकजानेस से 40 किमी दूर पश्चिम में स्थित है। बताया जा रहा है कि यह ज्‍वालामुखी एक निजी जमीन पर स्थित है जिसके मालिक 20 लोग हैं। आइसलैंड की मीडिया के मुताबिक ये लोग जमीन के इस टुकड़े को अब बेचना चाहते हैं और बड़ी संख्‍या में लोग इसे खरीदने के लिए पूछताछ कर रहे हैं।

  20 लोगों के इस समूह को पहले ही रियल स्‍टेट क्षेत्र के दलालों की ओर से कई ऑफर आ चुके हैं। समूह के चेयरमैन ने बताया कि देश में इस जमीन की सबसे ज्‍यादा मांग है। इस ज्‍वालामुखी से मार्च महीने में लावा निकलना शुरू हुआ था। हाल के दिनों में लावा निकलने की रफ्तार और ज्‍यादा तेज हो गई है। हवा में करीब 400 से 500 मीटर की ऊंचाई तक लावा और राख का गुबार उठ रहा है। इस इलाके में पहले ही काफी पर्यटक और पिकनिक मनाने वाले आते रहे हैं लेकिन ज्‍वालामुखी में विस्‍फोट के बाद इसके खरीदारों की संख्‍या काफी बढ़ गई है। हाल के दिनों में 75 हजार लोग इस ज्‍वालामुखी को देखने आ चुके हैं। यह ज्‍वालामुखी स्‍थानीय लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here