Home समाचार कोरोना संक्रमित मरीज को नहीं है प्रशासन का डर, घूम -घूम कर...

कोरोना संक्रमित मरीज को नहीं है प्रशासन का डर, घूम -घूम कर बच्चों को कर रहा छूने की कोशिश

30
0
Close up of microbiologist hand with surgical gloves holding a positive blood test result for coronavirus. Test tubes rack with blood sample for covid-19 virus, on white background with copy space.


जोहार छत्तीसगढ़-धरमजयगढ़। एक तरफ कोरोना संक्रमण को रोकने शासन अनेक कदम उठा रहा है। तो वहीँ कोरोना संक्रमित युवक बिना मास्क लगाए बाहर घूम रहा है। धरमजयगढ़ से लगे गाँव तराईमार में कल कोरोना जांच के दौरान एक युवक का रिपोर्ट पॉजिटिव आया है। लेकिन संक्रमित युवक बेखौफ होकर बिना मास्क लगाए घुम रहा है। वहीं कोरोना फैलाना है बोल के मोहल्ले के बच्चों को दौड़ा कर छूने की कोशिश कर रहा था। इस बात की जानकारी जब मोहल्ले के लोंगों को पता चला तो उसको समझाने की कोशिश किए। लेकिन वह संक्रमित युवक उल्टा उनको चमकने लगा। संक्रमित युवक के इस तरह  घूमने से मोहल्ले वालों में डर हो गया है। इसकी जानकारी ग्रामीणों द्वारा उपस्वास्थ्य केंद्र के स्वास्थ्य कार्यकर्ता को दिया गया। लेकिन स्वास्थ्य विभाग द्वारा किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं किया गया है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here