Home खेल केटो के जरिए चहल ने कोरोना से जंग लड़ रहे मरीज को...

केटो के जरिए चहल ने कोरोना से जंग लड़ रहे मरीज को दी आर्थिक सहायता

28
0

नई दिल्‍ली । देश इस समय कोरोना वायरस की दूसरी लहर से जूझ रहा है। अस्‍पताल मरीजों से भरे हुए हैं। जो इस महामारी की चपेट में आ गए हैं, वे अस्‍पताल में इससे लड़ रहे हैं और जो स्‍वस्‍थ है, वे कोरोना मरीजों की मदद में लगे हुए हैं। इस समय पूरा देश सिर्फ कोरोना से जंग लड़ रहा है।

पिछले दो माह में हजारों सोशल मीडिया यूजर्स लोगों की मदद के लिए जानकारी, डाटा और फंड जुटाने में लगे हुए हैं। इसी तरह की क्राउडफंडिंग प्‍लेटफॉर्म केटो के जरिए भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल ने बेंगलुरू के एक मरीज की आर्थिक रूप से मदद की। चहल ने कोरोना से जंग लड़ रहे बेंगलुरू के मरीज की मदद के लिए 2 लाख रुपए दान किए। हाल में उन्‍होंने केटो पर क्राउड फंडिंग के लिए भारतीय कप्‍तान विराट कोहली और उनकी पत्‍नी अनुष्‍का शर्मा के चलाए अभियान में 95 हजार रुपए का दान दिया था। कोहली और अनुष्‍का ने लक्ष्‍य से कहीं ज्‍यादा 11 करोड़ रुपए क्राउड फंडिंग से जुटाए हैं।

बेंगलुरू के एक मरीज ने फंड के लिए 4 लाख रुपए का लक्ष्‍य रखा था, जिसमें से आधे चहल ने दे दिए। मरीज के एक जानकार ने लिखा कि वह यह फंड उनके दोस्‍त के परिवार के सदस्‍य अमुधा के लिए जोड़ रहे हैं, जो कोरोना से जंग लड़ रहे हैं। अमुधा बेंगलुरू के सेंट जोंस मेडिकल कॉलेज अस्‍पताल के आईसीयू में वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं। इलाज पर परिवार को खर्च कर सकता था, कर चुका है, 4 लाख रुपए की और जरूरत है। मरीज के जानकार ने केटो के जरिए मदद मांगी। जिसके बाद चहल के अलावा कई क्रिकेटर मदद के लिए आगे आए। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here