Home खेल दो बार की चैंपियन सिडनी सिक्सर्स की ओर से बीबीएल में पदार्पण...

दो बार की चैंपियन सिडनी सिक्सर्स की ओर से बीबीएल में पदार्पण कर सकती हैं शेफाली वर्मा

59
0

नई दिल्ली । क्रिकेट मैदान पर लगातार अपना दम दिखा रहीं शेफाली वर्मा अब महिला बिग बैश लीग (बीबीएल) में खेलने को तैयार हैं। वह दो बार की चैंपियन सिडनी सिक्सर्स की ओर से पदार्पण कर सकती हैं। 17 साल की इस विस्फोटक क्रिकेटर के साथ स्पिनर राधा यादव से भी सिडनी सिक्सर्स फ्रेंचाइजी की बातचीत की जा रही है। हरियाणा के रोहतक से ताल्लुक रखने वालीं शेफाली ने कम उम्र में ही क्रिकेट को अपना जुनून बनाया और बेहद कम समय में सम्मानजनक स्थान हासिल किया।

रोहतक की सुनार गली में रहने वालीं शेफाली ने अपने कमरे में एक लेदर की गेंद टांगी हुई है और वह रोज उस पर प्रैक्टिस करती हैं। वह अगले महीने द्विपक्षीय सीरीज के लिए टीम के साथ इंग्लैंड भी जाएंगी। शेफाली बचपन में अपने से बड़ी उम्र के लड़कों के साथ खेलती थीं। बाद में उन्होंने अश्वनी राय की क्रिकेट अकादमी में जाने का फैसला किया। उन्होंने पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप में भी कमाल का प्रदर्शन किया जिसके बाद सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग जैसे दिग्गज खिलाड़ियों ने उनकी तारीफ की थी।

बीसीसीआई सूत्रों के अनुसार शेफाली का करार हो गया है और डब्ल्यूबीबीएल के कार्यक्रम को जारी करते समय इसकी घोषणा की जाएगी। शेफाली अभी नाबालिग हैं, इसलिए लीग में खेलने के लिए उनके पिता को सहमति पत्र पर हस्ताक्षर करने होंगे। शेफाली के अलावा इस लीग से भारतीय टी20 कप्तान हरमनप्रीत कौर (सिडनी थंडर) सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना (ब्रिसबेन हीट) और हरफनमौला वेदा कृष्णामूर्ति (होबार्ट हरिकेन्स) भी जुड़ी हुई हैं।  अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग में पहले स्थान पर काबिज शेफाली इस साल के अंत में इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) की 100 गेंदों की घरेलू प्रतियोगिता ‘द हंड्रेड’ के पहले सत्र में बर्मिंघम फीनिक्स का प्रतिनिधित्व करेंगी। पिछले साल कोविड-19 महामारी के कारण रद्द किए गए ‘द हंड्रेड’ टूर्नामेंट का आयोजन अब 21 जुलाई से होगा।

शेफाली के लिए द हंड्रेड छोटे फॉर्मेट में पहला विदेशी टूर्नामेंट होगा। 15 साल की उम्र में ही अपना पहला अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वालीं शेफाली ने अब तक भारत के लिए 22 टी20 मैचों में 148.31 के स्ट्राइकरेट के साथ 617 रन बनाए हैं जिसमें तीन अर्धशतक भी शामिल हैं। उन्होंने साल 2019 में अंतरराष्ट्रीय पदार्पण किया था और पहले ही मुकाबले में खाता खोले बिना आउट हो गई थीं लेकिन अगले ही मैच में 46 रन बनाए। उन्होंने लखनऊ में खेले गए पिछले मैच में दक्षिण अफ्रीकी टीम के खिलाफ 30 गेंदों पर 7 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 60 रन की पारी खेली थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here