Home देश केंद्र के साथ मिलकर कोरोना से मौतों के आंकड़े छुपा रही गुजरात...

केंद्र के साथ मिलकर कोरोना से मौतों के आंकड़े छुपा रही गुजरात सरकार: कांग्रेस

19
0

नई दिल्ली । कांग्रेस ने गुजरात सरकार पर कोरोना संक्रमण के सही आंकड़ों को छिपाने का आरोप लगाया है। दरअसल पूर्व वित्त मंत्री और कांग्रेस के नेता पी चिदंबरम ने शनिवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि गुजरात सरकार कोरोना के असल आंकड़े छिपाकर पेश कर रही है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार कुछ राज्य सरकारों के साथ मिलीभगत कर रही है और कोरोना से मरने वालों की संख्या का सही आंकड़ा नहीं पेश किया जा रहा है। चिदंबरम ने कहा कि एक मार्च 2021 से 10 मई 2021 गुजरात सरकार ने कोरोना से मरने वालों की संख्या 4,218 बताई है। जबकि 14 मई को एक न्यूज रिपोर्ट में यह सामने आया कि इस साल के एक मार्च से 10 मई तक गुजरात में 1,23,000 डेथ सर्टिफिकेट जारी किए गए हैं। जबकि 2020 में इसी अवधि में 58,000 सर्टिफिकेट जारी किए गए थे। उन्होंने कहा कि  कांग्रेस ने 71 दिनों की अवधि के इन आंकड़ों का स्वतंत्र रूप से वैरिफाई किया है। आंकड़ों का हवाला देते हुए कांग्रेस ने केंद्र सरकार और राज्य सरकार से जवाब मांगा है। कांग्रेस का कहना है कि हम भारत सरकार और गुजरात सरकार से इस पर जवाब देने की मांग करते हैं। दोनों सरकारें देश के लोगों को इस बारे में जानकारी दें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here