कोरबापुलिस अधीक्षक अभिषेक मीना के दिशा निर्देश पर जुआ, सट्टा, कबाड़, कोयला, शराब एवं नशीले पदार्थों के विक्रय पर सख्त कार्रवाई की जा रही है एवं आरोपियों को धर पकड़ कर न्यायालय के पेश कर जेल दाखिल कराई जा रही है।
थाना उरगा में पुलिस के जरिये मुखबीर सूचना प्राप्त हुई कि संतरा रंग के मोटर सायकल में ग्राम भैसमा की ओर से उरगा रेल्वे फाटक तरफ कच्ची महुआ शराब अवैध रूप से हाथ भट्टी का बना हुआ अपने पास रख कर परिवहन कर रहे है। सूचना की तस्दीक हेतु थाना उरगा से टीम बनाकर रवाना किया गया। टीम द्वारा मौके पर पहुचकर रेड कार्यवाही किया गया। रेड करने पर दो व्यक्ति संतरा रंग के मोटर सायकल कमांक सीजी 12 एजी 8277 के बीच में रखे दो प्लास्टिक की बोरी दोनो में 35-35 लीटर कच्ची महुआ शराब जुमला 70 लीटर मिला मौके पर ही दोनो को धारा 91 जा.फौ.का नोटिस दिया गया जो दोनो आरोपीगण कच्ची महुआ शराब रखने के संबंध में कोई कागजात पेश नही कर पाये, जो आरोपियों के विरूद्ध अवैध कच्ची महुआ शराब रखना पाये जाने पर जुमला 70 लीटर हाथ भट्टी का बना महुआ शराब एक मोटर सायकल कमांक सीजी 12 एजी 8277 को जप्त कर आबकारी अधिनियम के तहत प्रर्याप्त अपराध सबूत पाये जाने पर आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय से न्यायिक रिमाडं प्राप्त कर जेल दाखिल की कार्यवाही की गयी। उपरोक्त कार्यवाही में सभी थाना, चौकी और पु.स.के प्रभारियों और स्टाफ़ का सराहनीय और उल्लेखनीय भूमिका रही।