Home छत्तीसगढ़ 18 से 45 का तुरन्त टीकाकरना व्यस्थित हो एवम किसानों को...

18 से 45 का तुरन्त टीकाकरना व्यस्थित हो एवम किसानों को मुआवजा दिया जाए- भाजपा

17
0

राजनांदगाँव । भाजपा के मंडल अध्यक्ष तरुण लहरवानी,अतुल रायजादा,रोहित चन्द्राकर,और जागेश्वर सिन्हा ने कहा है  कि पूरा  छत्तीसगढ़ कोरोना की विभीषिका से ग्रस्त है, और निरन्तर संक्रमणित हो रहे लोगों की संख्या में वृद्धि होते जा रही है और संक्रमणित हो रहे लोगों की  मौतें भयावह है,जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है ,मानव अपने अस्तित्व के लिए संघर्ष कर रहा है,साथ ही पिछले 10 दिनों से क्षेत्र में हो रही बारिश से किसान अत्यंत चिंतित है,खेत मे रखे अपने सब्जी भाजी को लॉक डाउन के कारण वह बेच भी नही पा रहा है और मौसम की विभीषिका ने उसके खड़े फसल को बरबाद कर दिया है,इन परिस्थितियों में मंडल भाजपा अपने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से   मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल जी से मांग करती है  कि राजनांदगाँव,घुमका,में 18 से 45 वर्ष के युवाओं को टीका नही लग पा रहा है,जो चिंतनीय है,अविलम्ब टीकाकरण को उनके मंडल में  व्यवस्थित  किया जाना चाहिए ताकि 18 से 45 वर्ष के युवाओं को वैक्सीनेशन किया जा सके। साथ ही  कतिपय विधंसन्तोषी व्यक्तियों द्वारा टीका के सम्बंध में भ्रामक प्रचार किया गया है कि टीका से कई तरह की परेशानियां होती है,जिससे लोगों में भ्रम फैल गया है,अतः टीकाकरण के सम्बंध में  मंडल में उचित प्रचार-प्रसार की भी आवश्यकता है,प्रशासन  लोगों में जागरूकता का प्रसार करें। अभी

  राजनांदगाँव ग्रामीण एवं घुमका मंडल में बेमौसम बारिश से किसान को दोहरा नुकसान हो गया है उसकी फसल भी बरबाद हो गई है एवम उसको फसल को  बेचने के लिए अवसर भी नही मिल पा रहा है, उसके फसल के नुकसान का  सर्वे करवाते हुए तुरन्त आंकलन करवाया जाना चाहिए और अविलम्ब, नुकसान के अनुरूप किसान को मुआवजा  प्रदान किया जाना चाहिए ,उचित पहल के अभाव मे भाजपा आंदोलन करने को बाध्य होगी,जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here