धरमजयगढ़-जोहार छत्तीसगढ़।
रायगढ़ जिले में क्या कोरोना कमजोर हो गया गया है? ये बातें इसलिए सामने आ रही है, क्योंकि जिले में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार कमी आ रही है। लॉकडाउन लगने के एक महीने बाद जिले में अब कोरोना की रफ्तार थोड़ी ठहरी हुई नजर आ रही है। जिले में आज 617 कोरोना संक्रमित मरीज मिलने की पुष्टि हुई है। तो वहीं 14 लोगों ने कोरोना के कारण मौत को गले लगा लिया। जिले में कोरोना आकंड़ा काम हो रहा है लेकिन मरने वालों की संख्या कम नहीं हो रहा है। मरने वालों की ये संख्या चिंतनीय है। वहीं धरमजयगढ़ वासियों के लिए भी राहत की खबर है कि कोरोना का आंकड़ा रोज कम हो रहा है। आज धरमजयगढ़ विकास खण्ड में 300 लोगों का कोरोना जांच किया गया जिसमें 61 लोगों का कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव मिला। इससे तो लगता है कि अब क्षेत्र में कोरोना हार रहा है। वहीं दुख की बात है कि आज भी सिविल लाइन धरमजयगढ़ निवासी 67 वर्षीय व्यक्ति की कोरोना से मौत हुई है। लेकिन अब भी कोरोना के प्रति और अधिक सावधानी बरतने की जरूरत है। कोरोना खत्म नहीं हुआ है अभी कमजोर हुआ है। लोगों को और अधिक सतर्क रहने की जरूरत है। इसलिए कोरोना गाइडलाइन का पालन करें। घर में रहे सुरक्षित रहे।