रायपुर। आज एयर इंडिया की फ्लाइट से 6 लाख 44 हजार 410 वैक्सीन की खेप रायपुर पहुंची। छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए व्यापक टीकाकरण अभियान जारी है। 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों को टीकाकरण की अनुमति मिलने के बाद वैक्सीन की मांग बढ़ी है। आज आई वैक्सीन की खेप में केंद्र सरकार द्वारा भेजी गई और राज्य सरकार द्वारा बुलाई गई कोरोना वैक्सीन शामिल है। कल से एपीएल और फ्रंटलाइन वर्कर को टीका लगाया जा सकेगा। आज रायपुर पहुंची वैक्सीन की खेप में राज्य सरकार द्वारा आर्डर देकर बुलाई गई 2 लाख 97 हजार 110 वैक्सीन शामिल हैं जो 18 साल से अधिक आयु के लोगों को लगेगी। आज आई खेप में 3 लाख 47 हजार 300 कोविशील्ड वैक्सीन भी शामिल हैं। मिली जानकारी के अनुसार केंद्र सरकार ने 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लिए वैक्सीन भेजी है।