बिलासपुर । सिविल लाइन पुलिस ने कार्रवाई कर भारी मात्रा में प्रतिबंधित नशीली दवा समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से अलग अलग कम्पनियों और कीमत की प्रतिबंधित सिरप को बरामद किया गया है। पकड़े गए दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस का मामला दर्ज कर न्यायालय के हवाले किया गया है।
सिविल लाइन पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मुखबीर से जानकारी मिली कि दो युवक भारी मात्रा में कोरेक्स लेकर घूम रहे है। जहां तहां लोगों को बेच भी रहे हैं। सूचना के बाद तत्काल थानेदार सुरेन्द्रे स्वर्णकार की अगुवाई में पुलिस टीम ने बजरंग चौक तालापारा में रेड कार्रवाई की।
इसी दौरान पुलिस ने दो युवकों को धर दबोचा। दोनों के पास से सफेद रंग की पोलीथीन में भारी मात्रा में कोरेक्स बरादम किया गया। पकड़े गए दोनों आरोपियों के नाम आदिल खान निवासी तालापारा और मयंक पाण्डेय निवासी भारतीनगर है। आरोपियों के पास से जब्त प्लास्टिक बोरी में 100 एमएल माप वाले कुल 150 नग कोरेक्स शीशी को बरामद किया। इसके अलावा दोनों के पास से एक मोबइल समेत 400 रूपए भी जब्त किए गए। बरामद कोरेक्स की कीमत करीब 88 हजार रूपयों से अधिक है।