Home समाचार धरती के भगवान हैं किसान,सम्मान हमारा फर्ज- राजा शर्मा, 21 मई को...

धरती के भगवान हैं किसान,सम्मान हमारा फर्ज- राजा शर्मा, 21 मई को मिलेगी न्याय योजना की पहली किश्त, राजा शर्मा ने राज्य सरकार का जताया आभार

15
0


रायगढ़।    जिला कांग्रेस कमेटी रायगढ़ ग्रामीण के प्रवक्ता व किसान कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री राजा शर्मा ने कहा कि लॉकडाउन के दौर में छत्तीसगढ़ सरकार किसान भाइयों के लिए 21 मई को राजीवगांधी न्याय योजना की इस वर्ष की पहली किश्त जारी कर रही है जिसके लिए वो धन्यवाद  की पात्र है । शर्मा ने बताया कि इस योजना को लेकर शुक्रवार को कृषि मंत्री रविंद्र चौबे की अध्यक्षता में मंत्रिमंडलीय बैठक में सर्वसम्मति से यह अनुशंसा की गई कि राज्य के किसानों को गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत फसल उत्पादकता प्रोत्साहन राशि (इनपुट सपोर्ट) की पहली किस्त 21 मई को प्रदान की जाए। गौरतलब है कि राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत राज्य के किसानों को फसल उत्पादक प्रोत्साहन राशि पिछले वर्ष चार किस्तों में दी गई थी । इस योजना का शुभारंभ पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर 21 मई 2020 को किया गया था और राज्य के किसानों के खाते में प्रथम किस्त के रूप में 1500 करोड़ रुपए की अंतरित की गई थी। दूसरी किस्त की राशि 20 अगस्त को एवं तृतीय किस्त की राशि एक नवंबर राज्य स्थापना दिवस के मौके पर तथा चौथे किस्त की राशि 21मार्च 2021 को जारी की गई थी । राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत राज्य के किसानों को कुल चार किस्तों में 5627.89 करोड़ रुपए की राशि फसल उत्पादकता प्रोत्साहन (इनपुट सपोर्ट ) के रूप में प्रदाय की गई थी।

महामारी के दौर में किसानों के लिए राहत साबित होगा कदम

राजा शर्मा ने बताया कि महामारी के इस दौर में लोगो की आजीविका पर भी असर पड़ा है ऐसे में कांग्रेस सरकार द्वारा किसानों के हित मे इस योजना के तहत राशि का खातों में पहुंचाना निश्चित तौर पर किसान भाइयों के लिए राहत भरी खबर है । भूपेश सरकार सत्तासीन होने के बाद से किसान को धरती के भगवान का दर्जा देते हुए सम्मान और उत्थान के लिए प्रतिबद्धता से लगी हुई है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here