भोपाल । कोरोना का टीका लगाने को लेकर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन ने एक बार फिर से नये लक्ष्य तय किए हैं। अब 44 साल से ऊपर के लोगों के टीकाकरण में 70 फीसद टीका दूसरे डोज वाले हितग्राहियों को लगाया जाएगा जबकि पहला डोज सिर्फ 30 फीसद को ही लगाया जाएगा। उदाहरण के तौर पर 44 साल से ऊपर वालों में किसी दिन एक लाख लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा जाता है तो उसमें नए हितग्राही सिर्फ 30 फीसद ही होंगे, बाकी दूसरा डोज लगवाने वाले होंगे। राज्य टीकाकरण अधिकारी डॉ संतोष शुक्ला ने बताया कि पूरी तरह से पहले डोज का टीकाकरण रोक नहीं सकते। कोई बुजुर्ग हितग्राही केंद्र पर आता है तो उसे टीकाकरण के लिए कैसे मना कर सकते हैं,लेकिन प्राथमिकता दूसरा डोज लगवाने वालों की होगी। किसी भी केंद्र पर दूसरा डोज लगवाने वाले नहीं रहते और टीका बच जाता है तभी पहला डोज वालों का टीकाकरण किया जाएगा। दूसरा डोज लगवाने वालों में भी पहली प्राथमिकता ऑनलाइन बुकिंग करके आने वालों की रहेगी। बता दें कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अधिकारियों ने एक दिन पहले यह तय किया था कि पहला डोज हितग्राहियों को फिलहाल नहीं लगाया जाएगा। इसकी वजह यह कि दूसरा डोज नहीं लगवाने वाले हितग्राहियों की संख्या बढ़ती जा रही है। लिहाजा पहले उनका दूसरा डोज पूरा किया जाएगा इसके बाद ही पहला डोज फिर से लगाने की शुरुआत होगी। अब गुरुवार को 30 फीसद टीकाकरण पहला डोज और 70 फीसद टीकाकरण दूसरा डोज लगवाने वालों का करने का लक्ष्य तय किया गया है।