Home मध्य प्रदेश कोरोना की आरटीपीसीआर रिपोर्ट जल्दी ‎मिलने से सुधरे हालात

कोरोना की आरटीपीसीआर रिपोर्ट जल्दी ‎मिलने से सुधरे हालात

22
0

 भोपाल । बीते सप्ताह से कोरोना वायरस की आरटीपीसीआर की रिपोर्ट 24 घंटे में प्राप्त करने की व्यवस्था प्रारंभ होने से इस महामारी को फैलने से रोकने में सफलता ‎मिली है। यही वजह है ‎कि आज प्रदेश में हालात सुधर रहे हैं। इस बारे में संभागायुक्त कवीन्द्र कियावत ने सभी जिला कलेक्टर और सीएमएचओ को निर्देश दिए हैं कि वे उपचार व्यवस्थाओं पर फोकस करने के साथ ही मरीजों का आत्मबल बढ़ाने और उन्हें मनोवैज्ञानिक रूप से सशक्त रखें, जिससे वे जल्दी ठीक हों । भोपाल सम्भाग के सभी जिलों के साथ हरदा और बैतूल में भी लागू होने पर संतोष व्यक्त किया। कियावत संभाग के सभी जिलों के कोविड संक्रमण के बचाव और उपचार में लगे अधिकारियों तथा खण्ड चिकित्सा अधिकारियों की प्रशिक्षण कार्यशाला को वीडियो कांफ्रेंसिंग से संवाद कर रहे थे । गांधी मेडिकल कालेज के डॉ. पी एन अग्रवाल ने मरीजों के साथ व्यवहार और डॉ लोकेन्द्र दवे ने उपचार विधियों पर विस्तार से प्रशिक्षण दिया।  डॉ अग्रवाल ने बताया कि संक्रमित मरीज के अस्पताल में भर्ती के समय आवश्यक जांच आदि के लिए संवेदनशील स्टाफ लगाया जाए जिससे मरीज का मनोबल बढ़े । उन्होंने कहा कि मरीज को दवाई,आक्सीजन आदि देते समय भी अस्पताल में भर्ती अन्य ठीक हो रहे मरीजों की कहानी भी बताएं जिससे उनका मनोबल बढ़े । उन्होंने स्वच्छता तथा मरीज के खान पान पर भी विशेष ध्यान देने के टिप्स दिए । हमीदिया अस्पताल के अधीक्षक डॉ लोकेन्द्र दवे ने उपचार विधियों से अवगत कराते हुए,फेवीफ्ल्यू, रेमडेसीवीर, स्ट्रेराइड आदि दवाइयों के संतुलित और उपयोग करने की समयावधि को विस्तार से बताया । उन्होंने आक्सीजन देने की स्थितियों और उस दौरान बरती जाने वाली सावधानियों से भी प्रशिक्षित किया। इस दौरान गांधी मेडीकल कॉलेज के चिकित्सकों की टीम ने जिलों के अधिकारियों को प्रजेंटेशन के माध्यम से प्रशिक्षित भी किया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here