Home मनोरंजन पायल घोष ने कोविड संक्रमितों को मुहैया कराया बेड और दवा

पायल घोष ने कोविड संक्रमितों को मुहैया कराया बेड और दवा

39
0

मुंबई । अभिनेत्री पायल घोष ने कोविड-19 से पीड़ित लोगों की मदद के लिये अपना हाथ बढ़ाया है। उन्होंने स्वयंसेवकों के साथ मिलकर कोरोना संक्रमितों को बेड और अन्य आपातकालीन दवाएं मुहैया कराने में मदद कर रही हैं। पायल ने कहा, “अभी स्थिति विकट है और मैंने इसे अपनी आंखों से देखा है। मुझे इस बारे में कुछ करने की जरूरत है और इसलिए मैंने कुछ ऐसे लोगों से बात की जिन्हें मैं जानती थी। हम धीमे और स्थिर तरीके से लोगों की मदद करने लगे।” अभिनेत्री ने कहा कि वह खुश हैं कि वह मदद कर सकती है और उम्मीद करती हैं कि लोग प्रोटोकॉल का पालन करेंगे। उन्होंने कहा, “ऐसे मामले सामने आए हैं जब हमने एक आईसीयू बेड की व्यवस्था की थी और तब तक रोगी का निधन हो चुका था। यह सब मुझे दुखी करता है, लेकिन फिर मैं खुद को समझाती हूं और काम पर लग जाती हूं। मुझे उम्मीद है कि हर कोई जितना संभव हो सके घर के अंदर रहें। यह समय है जब आप खुद को और अपने पास के लोगों को बचा सकते हो। बता दें कि देशभर में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। ऐसे में बेड और ऑक्सीजन की बहुत किल्लत हो रही है, जिसकी वजह से मरीजों की मौत हो रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here