राजनंदगांव । भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह आज शहर के सभी सेवाभावी संस्थाओं के कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाने के लिए उनसे मिलने के लिए राजनांदगांव पहुंचे,शहर की सभी संस्थाओं से मिलने के बाद ,शाम को सुरगी पहुचकर पंचयात भवन में उपस्थित ग्रामीणों को टीकाकरण के प्रति फैली अफवाहों को दूर करने एवं टीकाकरण से ही कोरोना से लड़ने की रोग प्रतिरोधक छमता के शरीर मे बनने के बारे में समझाया और लोगो से कहा कि जितना ज्यादा से ज्यादा लोगो को वैक्सिन लगेगी,उतना जल्दी कोरोना का अंत होगा। विदित हो कि विगत दिनों सुरगी में कई लोगों को कोरोना संक्रमण फैला था, और सुरगी के कई लोगों की इस से मृत्यु भी हुई थी अतः डॉ रमन सिंह ने तत्काल ही फोन के माध्यम से सुरगी के सभी जनप्रतिनिधियों से वार्तालाप किया था।
डॉ रमन सिंह के साथ सुरगी पहुचे जिला भाजपा अध्यक्ष मधुसूदन यादव ने भी कोविड सेंटर का निरीक्षण करते हुए ग्रामीणों से बातचीत की और उनका हौसला बढ़ाया उनके साथ आज के कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष रोहित चन्द्राकर, मूलचंद जैन, त्रिलोक चन्द पारख, समारूराम दीपक, लीलाधर साहू, हेमदास, मनोज साहू, किशुन यदु, आशीष डोंगरे, शरद सिन्हा, गुरुचरण सिन्हा, मधु स्कृत साहू, खिलेश्वर साहू, पैक प्रकाश साहू, एवं रेनू भाई उपस्थित थे ।
मीडिया सेल द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार जिला भाजपा अध्यक्ष मधुसूदन यादव ने कोविड सेंटर में सूखा राशन का वितरण भी किया एवं वहां उपस्थित सभी मरीजो एवं ग्राम वासियों को सूखा राशन तथा फल फ्रूट बांटे गए।