Home देश दूसरी खुराक के लिए सरकार से आंविटत किए टीकों में न्यूनतम 70...

दूसरी खुराक के लिए सरकार से आंविटत किए टीकों में न्यूनतम 70 प्रतिशत आवंटित करेंगे

18
0

नई दिल्ली । केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण और कोविड-19 से निपटने के लिए बनायी गयी प्रौद्योगिकी एवं डेटा प्रबंधन सशक्त समूह के अध्यक्ष तथा राष्ट्रीय कोविड​​-19 टीका प्रशासन विशेषज्ञ समूह के सदस्य डॉ. आर.एस.शर्मा ने एक वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों के स्वास्थ्य सचिवों और राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के प्रबंध निदेशकों के साथ कोविड टीकाकरण की स्थिति की समीक्षा की। वैश्विक स्तर पर इस तरह के सबसे बड़े अभ्यासों में से एक, देशव्यापी कोविड-19 टीकाकरण कार्यक्रम 16 जनवरी 2021 को शुरू किया था। इसके बाद में इसका व्यापक रूप से विस्तार किया गया और राष्ट्रीय कोविड-19 टीकाकरण अभियान के लिए उदार मूल्य निर्धारण एवं त्वरित रणनीति के कार्यान्वयन के साथ 1 मई, 2021 से अभियान में 18 वर्ष से अधिक उम्र के नागरिकों को शामिल किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here