सूरजपुर, । कोरोना संक्रमित मरीजों व उनके परिजनों द्वारा प्रशासनिक निर्देशों का उल्लंघन कर सार्वजनिक स्थलों में घूमने की शिकायत पर गंभीर कलेक्टर के निर्देश पर अपर कलेक्टर एस एन मोटवानी ने मंगलवार को प्रशासनिक टीम के साथ नगर की माईनस कालोनी बिश्रामपुर पहुंचकर बाहर घूमने वाले लोगों को समझाईस देते हुए 6 लोगों को सुरक्षा के लिहाज से कोविड केयर सेंटर भेज दिया गया है। वहीं लॉकडाउन के दौरान व्यवसाय का संचालन करते पाए जाने पर दो दुकानों को सील करने की कार्यवाही की।
होम आइसोलेशन में रहने वाले नगर के कई कोरोना संक्रमित मरीजों के सार्वजनिक स्थलों पर घूमने की शिकायत पर कलेक्टर रणबीर शर्मा ने एडिशनल कलेक्टर एस एन मोटवानी को प्रशासनिक टीम के साथ तत्काल दबिश देकर कार्यवाही करने के सख्त निर्देश दिए थे। नगर की माईनस कालोनी पहुंचे अपर कलेक्टर एसएन मोटवानी के सामने होम आइसोलेट कृषि विस्तार अधिकारी नागेश आर्मो ने स्वीकार किया कि वे दवाई लेने अस्पताल गए थे। ऐसे ही अन्य लोगो के भी प्रशासनिक निर्देशों का उल्लंघन करते हुए सार्वजनिक स्थलों पर घूमने की पुष्टि हुई।
जिस पर त्वरित एक्शन लेते हुए माईनस कालोनी निवासी कृषि विस्तार अधिकारी नागेश आरमो समेत क्वार्टर नम्बर 173 निवासी कोरोना संक्रमित सत्येंद्र प्रसाद, उसके पुत्र रवि रंजन व पत्नी सरस्वती एवं क्वार्टर नम्बर 179 के महावीर मौर्य को एंबुलेंस से लाईवलीहुड कॉलेज कोविड केयर सेंटर भेजा गया। वहीं क्वार्टर नंबर 148 निवासी उपेंद्र तिवारी को स्थानीय सेंट्रल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया।
लॉकडाउन के दौरान नियमों का उल्लंघन करते हुए व्यवसाय का संचालन की शिकायत जांच में सही पाए जाने पर अपर कलेक्टर के उपस्थित में माईनस कालोनी मेन रोड स्थित पायल श्रृंगारिका एंड गिफ्ट कॉर्नर तथा खुशबू किराना एंड जनरल स्टोर के संचालक को समझाईस देते हुए दोनों दुकानों को 21 दिनों के लिए सील करते हुए बीस -बीस हजार का जुर्माना लगाया गया।
उक्त कार्यवाही के दौरान बीएमओ डॉ. प्रशांत सिंह समेत नायब तहसीलदार अमित केरकेट्टा, नगर पंचायत सीएमओ युफ्रिसिया एक्का, एएसआई उमेश सिंह संयुक्त टीम सक्रिय रही।