Home मध्य प्रदेश अक्षय तृतीया पर इस बार बन रहे कई शुभ संयोग

अक्षय तृतीया पर इस बार बन रहे कई शुभ संयोग

15
0

भोपाल । इस बार  वैशाख मास की शुक्ल पक्ष की तृतीया को कई शुभ योग बन रहे हैं। इस दौरान जातक को अच्छे स्वास्थ्य के साथ ही शुभ फल की प्राप्ति होगी। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार अगर व्यक्ति घर पर ही दान पुण्य और जप-तप करे तो उसे शुभ फल की प्राप्ति होगी। पुराणों में उल्लेख है कि अक्षय तृतीया सभी पापों का नाश करने वाली एवं सभी सुखों को प्रदान करने वाली तिथि है। इस दिन किया गया दान-पुण्य एवं सत्कर्म अक्षय रहता है अर्थात कभी नष्ट नहीं होता। वैसे तो इस दिन कोई भी व्यक्ति अपनी भावना और श्रृद्धा के अनुसार कुछ भी दान करके पुण्य लाभ कमा सकता है, परन्तु ज्योतिष शास्त्र के अनुसार यदि आप अपनी राशि के अनुसार अक्षय तृतीया पर दान पुण्य और पूजा पाठ करें तो आपकी सभी मनोकामनाएं शीघ्र पूरी होंगी। इस वर्ष अक्षय तृतीया पर रोहिणी नक्षत्र में सुकर्मा और धृति योग बन रहा है। ज्योतिष में ये दोनों ही योग बहुत शुभ माने गए हैं। 14 मई रात्रि 12 बजकर 25 मिनट से 01 बजकर 56 मिनट तक सुकर्मा योग रहेगा और इसके बाद धृति योग शुरू हो जाएगा। ज्योतिष गणना के अनुसार अक्षय तृतीया की तिथि 13 मई को रात 3 बजकर 36 मिनट से 14 मई 2021 को रात 5 बजकर 17 बजे तक रहेगी। अक्षय तृतीया की तिथि पर सर्वार्थ सिद्धि योग और मानस योग का निर्माण हो रहा है, जो इस दिन के महत्व में वृद्धि करते हैं। विशेष बात ये है कि रोहिणी नक्षत्र और मृगशिरा नक्षत्र अक्षय तृतीया की तिथि में ही रहेंगे। इस स्थिति को भी शुभ माना जा रहा है। अक्षय तृतीया पर स्वयं सिद्धि मुहूर्त का निर्माण होने से शुभ कार्य और मांगलिक कार्य किए जा सकते हैं। ज्योतिष के अनुसार, सुकर्मा योग में कोई भी नया काम जैसे नौकरी या फिर धर्म से जुड़ा कोई काम करने पर मांगलिक फल की प्राप्ति होती है। इसके साथ ही बाधाएं भी नष्ट हो जाती हैं। सुकर्मा योग में जातकों को भगवान की पूजा अर्चना और दया, करुणा और ममता जैसे अच्छे काम करने पर शुभ फल मिलता है। ज्योतिष के अनुसार, धृति योग मकान-जमीन आदि का नींव पूजा, शिलान्यास, भूमिपूजन करने पर मांगलिक फल मिलता है। इस योग में किए गए कार्यों में धैर्य रखना होता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here