भोपाल । पूर्व मंत्री एवं दक्षिण पश्चिम क्षेत्र के विधायक पीसी शर्मा ने रविवार को जेपी अस्पताल के सिविल सर्जन राकेश श्रीवास्तव के साथ अस्पताल के कोविड वार्ड में मरीजों को दी जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया। विधायक शर्मा ने सिविल सर्जन से कोविड वार्ड में मरीजों की स्थिति, इलाज के लिए दी जा रही स्वास्थ्य, आक्सीजन, जीवन रक्षक दवाइयों इत्यादि की जानकारी ली। शर्मा ने सिविल सर्जन को विधायक निधि से दिए 10 लाख रुपयें से आक्सीजन बैड इंस्टाल करने एवं अन्य आवश्यक उपकरण तुरंत खरीदने के निर्देश दिए। शर्मा ने सिविल सर्जन को यह भी आश्वस्त किया कि उनकी विधानसभा क्षेत्र का यह एकमात्र जिला अस्पताल है इसलिए इसमें कोरोना पीडितों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएँ मिलना चाहिए। शर्मा ने यह भी कहा कि अस्पताल को कोरोना महामारी से लडने अन्य उपकरणों की आवश्यकता होगी तो वे उन्हें भी उपलब्ध कराने का हर संभव प्रयास करेंगे। विधायक शर्मा द्वारा मरीजों के हित में किए जा रहे कामों पर सिवल सर्जन राकेश श्रीवास्तव ने आभार व्यक्त करते हुए उन्हें धन्यवाद दिया।
“संवाद सेतु” में कोरोना मरीजों से परिजन कर सकेंगे बात-
पूर्व मंत्री एवं विधायक पीसी शर्मा ने जेपी अस्पताल में “संवाद सेतु” कोविड-19 के मरीजों हेतु हेल्प डेस्क का निरीक्षण भी किया। “संवाद सेतु” के जरिए अब कोविड मरीजों के परिजन फोन पर चर्चा कर उनके हाल चाल भी जान सकेंगे। शर्मा ने कहा कि अस्पताल में यह सेवा शुरु होने से लोग कोविड वार्ड में भर्ती अपने परिजनों के स्वास्थ्य की जानकारी हासिल कर सकेंगे एवं उनसे बातचीत भी कर सकेंगे।