भोपाल । 26 जून से शुरू होने वाली अमरनाथ यात्रा के लिए श्रद्धालुओं को फिर से रजिस्ट्रेशन की लिंक खुलने का इंतजार है। दरअसल, कोरोना वायरस का संक्रमण बढऩे के कारण अमरनाथ श्राइन बोर्ड ने बाबा बर्फानी के दर्शन करने के लिए 3 अप्रैल से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पंजाब बैंक के माध्यम से शुरू कर दी थी।
अब यदि कोरोना का कहर कम होता है और कोरोना कर्फ्यू खत्म होता है तो फिर से अमरनाथ यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो सकते हैं। इस बार 35 की जगह 25-25 लोगों का जत्था प्रत्येक दिन बालटाल और पहलगांव रूट से बाबा बर्फानी के दर्शन करने के लिए जाएगा। पिछले साल लॉकडाउन होने के कारण अमरनाथ यात्रा स्थगित कर दी गई थी। लेकिन इस बार श्रद्धालुओं को उम्मीद है कि 28 जून से बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए यात्रा शुरू हो सकेगी। इसके लिए पुन: रजिस्ट्रेशन भी शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं।
रजिस्ट्रेशन के लिए मेडिकल प्रमाण पत्र होना जरूरी
अमरनाथ यात्रा के लिए पंजाब बैंक में रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है। तभी यात्रा कर सकते हैं। अभी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया बंद चल रही है। इस बार यात्रा में ऐसे लोगों को प्राथमिकता मिलेगी जो कोरोना वायरस के संक्रमण के रोकथाम के लिए वैक्सीन लगवा चुके होंगे। इसके साथ ही रजिस्ट्रेशन कराते समय मेडिकल फिटनेस प्रमाण पत्र देना होगा। अभी कोरोना के चलते लोगों के मेडिकल प्रमाण पत्र भी नहीं बन पा रहे। अमरनाथ सेवा समिति के सचिव लोकेश शर्मा ने बताया कि एक जत्थे में इस बार 35 की जगह 25 लोग शामिल रहेेंगे।