धरमजयगढ़-जोहार छत्तीसगढ़। रायगढ़ जिले में कोरोना का रफ्तार थोड़ा कम हुआ है। हजार का आंकड़ा पर करने वाला जिला अब हजार से कम कोरोना मरीज मिल रहे हैं, जिले वासियों के लिए ये अच्छी खबर है। 11 मई को जिले में 847 पॉजिटिव मरीज की पहचान हुई है। वहीं जिले वासियों के लिए बुरी खबर है कि 22 लोगों की जान कोरोना से गई है। छत्तीसगढ़ में सबसे अधिक कोरोना पॉजिटिव मरीज रायगढ़ जिले में मिले हैं।धरमजयगढ़ में भी कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 100 के आस पास ही मिल रहे हैं। आज धरमजयगढ़ में एंटीजन किट से 229 लोगों का जांच किया गया जिसमें 74 लोगों का रिपोर्ट पॉजिटिव आये हैं। वहीं आरटीपीसीआर जांच में 20 लोगों का रिपोर्ट पॉजिटिव मिले हैं। एंटीजन और आरटीपीसीआर मिलाकर धरमजयगढ़ में कुल 94 लोगों का रिपोर्ट पॉजिटिव पाए गए हैं। धरमजयगढ़ में कोरोना का आंकड़ा कम नहीं हो रहा है। स्थानीय प्रशासन के लाख कोशिश के बाद भी लोग कोरोना गाइड लाइन का पालन नहीं कर रहे हैं। पॉजिटव मरीज के घर में कोरोना मरीज होने का सूचना चस्पा नहीं होने के कारण पॉजिटिव मरीज गांव गली में घूम रहे हैं। जिसका नतीजा है कि कोरोना का आंकड़ा कम नहीं हो रहा है। उल्टा लोगों को संक्रमित कर रहे हैं। कोरोना का कड़ी को तोड़ने के लिए कोरोना गाइड लाइन का पालन करें। घर में रहे, और अपने और अपने परिवार को सुरक्षित रखे।