Home समाचार साइड देने के चक्कर मे हाइवा पलटी, बाल-बाल बचा चालक

साइड देने के चक्कर मे हाइवा पलटी, बाल-बाल बचा चालक

46
0

धरमजयगढ़-जोहार छत्तीसगढ़।
धरमजयगढ़ खरसिया मार्ग को हादसों भरा सड़क माना जाता है। लगभग हर दूसरे चौथे दिन इस सड़क पर एक न एक वाहन दुर्घटना का शिकार होता है। कई बार दुर्घटना इतनी भीषण होती है कि लोगों की जान तक चली जाती है तो कई बार वाहन चालक को जीवनदान मिल जाता है। ऐसे में इस सड़क पर आवागमन करना अपनी जान जोखिम में डालने के माफिक है। बहरहाल इस गाड़ी में गिट्टी लोडकर छाल क्षेत्र से कापू की तरफ जा रही हाइवा पलटी वही इस दुर्घटना में वाहन चालक को मामूली चोटें आई है। इस सम्बंध में वाहन चालक ने बताया कि वह छाल क्षेत्र से गिट्टी लोडकर कापू जा रहा था कि सिथरा के पास मोड़ में सामने से आ रही एक बड़े वाहन को साइड देते हुए यह दुर्घटना घटी बताते चले कि धरमजयगढ़ से हाटी खरसिया मुख्य मार्ग की हालत बाद से बदतर है। और बारिश गिरते ही इस सड़क के किनारे सम्बंधित विभाग द्वारा डाली गई मिट्टी वाहनों का नियंत्रण खो देती है। वहीं बाकी समय सड़क पर धूल का गुबार छाया रहता है। ऐसे में वाहन चालकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here